झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय, जमशेदपुर में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास संपन्न हुआ

बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय, जमशेदपुर में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास संपन्न हुआ।

जमशेदपुर- स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रतीक श्रीवास्तव “अभियंता डेलॉयट कंपनी” थे, जिन्होंने ध्वजारोहण कर बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों को स्वतंत्रता के मायने को समझाया और कहा कि आप बहुत ही खुशनसीब है कि आपका जन्म एक स्वतंत्र देश में हुआ है लेकिन यह स्वतंत्रता हमें यूं ही नहीं मिली है इसके पीछे हमने लाखों कुर्बानी एवं बलिदान देकर इसे पाया है और इसे सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है उन्होंने यूक्रेन का जिक्र करते हुए कहा कि एक छोटा सा मुल्क अपने देश की स्वतंत्रता के लिए महाशक्ति को नाको चने चबा दिया है लेकिन अपनी सम्प्रभुता से समझौता नही किया।आज भी पुरी एक जुटता के साथ लड़ रहा है।अतः हमें भी अपने देश के संप्रभुता की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए इसके पहले बच्चों के द्वारा विद्यालय से प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें बच्चों ने अपने अंदाज में नगरवासी को संदेश दिया, जिसमें पर्यावरण, सड़क सुरक्षा और स्वाधीनता की मायने को बताया। तदुपरांत बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल ,पोस्टर एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान लाने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की हमें देश के रक्षा और विकास एवं विश्व गुरु बनने के प्रयत्नों में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करना चाहिए और शपथ लेना चाहिए कि हम एक दिन बड़े होकर अपने राष्ट्र का स्वाभिमान बढ़ाएंगे। पुरस्कार पाने वाले छात्र एवं छात्राएं निम्नलिखित हैं
मॉडल में 👉
प्रथम सन्नी ग्रुप
द्वितीय खुशी ”
तृतीय विष्णु ”
पोस्टर में 👉
प्रथम आयूशी गौड
द्वितीय दुर्गा कुमारी
तृतीय सागर कुमार
फैंसी ड्रेस में 👉
प्रथम महिला सुरक्षा
द्वितीय दीपिका वर्मा
तृतीय प्रतिज्ञा कुमारी
कार्यक्रम का संचालन अर्चना दास एवं धन्यवाद ज्ञापन बेबी चौधरी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे।