झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा थाना की ओर से कांड्रा ग्राम की सुरक्षा के लिए कोरोना के प्रभाव से बचाने के लिए आरक्षी अधीक्षक सरायकेला खरसावां के आदेश से पूरे कांड्रा बाजार में सेनेटाइजिंग किया गया

सरायकेला खरसावां-आज दो मई को कांड्रा थाना की ओर से कांड्रा ग्राम की सुरक्षा के लिए कोरोना के प्रभाव से बचाने के लिए,आरक्षी अधीक्षक सरायकेला खरसावां के आदेश से पूरे कांड्रा बाजार में सेनेटाइजिंग किया गया इस कार्य को स्वयं कांड्रा थाना में अपनी उपस्थिति करवा कर कोरोना के प्रभाव से बचने का उपाय बताया और इसके अलावा कोरोना संक्रमित को बांटने हेतु सेनेटाइजिंग किट की व्यवस्था की गई और पोजिटीव व्यक्तियों के लिए उपयोगी खाद्यान्न की भी व्यवस्था की गई

सरायकेला खरसावां-कांड्रा पंचायत में आज दो मई को सातवां चरण कोरोना टीकाकरण का काम सम्पन्न हुआ उप मुखिया सुबोध सिंह सोमा प्रामाणिक ,रूमा मोदक ने बखूबी अपनी भुमिका निभा कर सुचारू रूप से सफल किया

मुख्य संवाददाता जगन्नाथ मिश्र