झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा में ओवर लोडिंग पर कोई अंकुश नहीं

सरायकेला खरसावां: कांड्रा में ओवर लोडिंग पर कोई अंकुश नहीं कम्पनी के द्वारा निकाले जाने वाले फ्लाईएश और रेलवे यार्ड द्वारा धुलाई किये जाने वाले लौह अयस्क,कोयला जैसे सामग्री कम्पनियों में सप्लाय किये जाने वाले ओवर लोडिंग तो चलता ही है और बिना कवर किये रोड में चलता है, जिसके चलते पूरा रोड प्रदूषण से भरा रहता है प्रदूषित करने वाले वैसे सामग्री सड़क में गिरते हुए चलता है, जिसके कारण राहगीरों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है आँखो में धूल पर जाने के कारण कई बार दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है,बड़े बड़े कोयला का टुकड़ा और कम्पनी से निकलने वाले बड़े बड़े कचरों का टुकड़ा यंहा वहां गिरकर असुविधा का कारण बनता है,जबकि उच्च स्तरीय पदाधिकारी जैसे आरक्षी अधीक्षक ,उपायुक्त का इस रास्ते से बराबर आना जाना रहता है,लेकिन इन सभी असुविधाओं पर इन पदाधिकारियों का नजर नहीं रहता है, जिसके चलते ओवर लोडिंग वाहन और बिना कवर किये गाड़ी कचरा फैलाते हुए आसानी से चलकर राहगीरों को परेशानी में डालता है ज्यादातर आधुनिक पावर प्लांट से और अमलगम कम्पनी कांड्रा से निकलने वाली गाड़ियों के चलते सड़क की यह दुर्दशा है