झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा में आधुनिक पावर प्लांट लिमिटेड परिसर में ट्रेलर से दब कर मृत हुए चालक लक्ष्मी शंकर तिवारी के घर पहुँचे विधायक सरयू राय

विगत दिनों कांड्रा में आधुनिक पावर प्लांट लिमिटेड परिसर में ट्रेलर से दब कर मृत हुए चालक लक्ष्मी शंकर तिवारी के घर पहुँचे विधायक सरयू राय. परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया. परिजनों को कंपनी की ओर से सहायता राशि प्रदान करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले भाजमो नेता मृतुंजय पांडे का सरयू राय ने सराहना की.

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय
विगत दिनों कांड्रा के आधुनिक पावर प्लांट लिमिटेड परिसर में हाइवा से दब कर मृत हुए चालक लक्ष्मी शंकर तिवारी के बारीडीह बस्ती स्थित आवास पहुँचे. शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया. श्री राय ने पिडित परिवार से संवेदना प्रकट करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. विदित हो की तीन दिन पूर्व दिवंगत लक्ष्मी शंकर तिवारी की आधुनिक कंपनी कांड्रा में हाईवा से दुर्घटना से हुई मृत्यु के तुरंत बाद विधायक सरयू राय सक्रिय हो गए थे और भाजमो नेताओं के सहयोग से पीड़ित परिवार को सात लाख रूपये की सहायता राशि बतौर मुवाआजा पर सहमति बनी थी. पिड़ित पक्ष को सम्मानजनक मुवाआजा प्रदान करवाने के लिए भाजमो बारीडीह मंडल के उपाध्यक्ष मृतुंजय पांडे ने अहम भूमिका निभाई थी. सरयू राय ने मृतुंजय पांडे के अथक प्रयास के लिए उनकी सराहना की. विधायक सरयू राय के साथ भाजमो के राजेश कुमार झा, मृत्युंजय पांडे, मार्टिन, विजय नारायण सिंह, असीम पाठक, अभय सिंह, गौतम धर, दीपक कुमार सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.