झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर का काम जोरों से चल रहा है

सरायकेला खरसावां: कांड्रा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर का काम जोरों से चल रहा है,हालांकि मंदिर बहुत पुराना बना होने के कारण कई सालों से क्षत विक्षत होते हुए भी दुर्गा पूजा बड़ी धुम धाम से होता चला आ रहा है कई सालों से इस मंदिर को निर्माण के लिए योजना बनाई जाती थी लेकिन सिर्फ दुर्गापूजा के समय इसका सुध लिया जाता था,फिर बाद में इस विषय पर ध्यान नही दिया जाता था,फिर करीब दो साल पहले बैठक कर चंदन देव को अध्यक्ष बनाया गया और एक नई कमिटी का गठन किया गया और दुर्गापूजा किया गया जो बहुत ही अच्छे ढंग से संस्कारी तरीके से किया गया, कोरोना महामारी के चलते चाह कर भी मंदिर का नवनिर्माण नहीं हो पाया लेकिन कहते हैं जब करने की इच्छा हो तो भगवान भी साथ देते हैं अब नई कमिटी चन्दन देव की अध्यक्षता में मंदिर को तोड़कर नव निर्माण की योजना तैयार की गयी और निर्माण कार्य की शुरुआत भी हो गई मंदिर का कार्य जोरों से चल रहा है इस नई कमिटी में उपाध्यक्ष प्रेम चन्द्र मार्डी, संजय हलधर,मननुसाव,महा सचिव निर्मल बर्मन,सरोज बर्मन सचिव रौनक गुप्ता,आदित्य सिंह,रवि कालिंदी, सपन गोराई, कोषाध्यक्ष संजय महन्ती,राकेश सिंह सुमित सेन को बनाया गया, संरक्षक लालबाबू महतो,दशरथ रजक प्यारेलाल साव,देव व्रत अग्रवाल, और सदस्य गौरी रजक,अमर गुप्ता,अमित प्रसाद,खोखन रजक,विजय दास अभिषेक राउत,जय हरि को बनाया गया है