झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा बाजार में सरकारी अस्पताल के नजदीक करीब सौ साल से भी ज्यादा उम्र का पेड़ कटवा कर लाखों रु की संपत्ति अर्जित

सरायकेला खरसावां –  सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा बाजार के अंदर में एक सरकारी कुआं को ढंक देने और करीब सौ साल पुराना पेड़ को गैर जिम्मेदाराना तरीके से कटवा कर पैसा बनाने के लिए और जमीन को कब्जा करने के लिए सरकारी कुआं को कुरा करकट से भर दिये जाने की खबर दुस्साहस और नीचता का प्रतीक है ज्ञात हो कि कांड्रा बाजार में सरकारी अस्पताल के नजदीक करीब सौ साल से भी ज्यादा उम्र का पेड़ कटवा कर लाखों रु की संपत्ति अर्जित करने की कोशिश छूट भैये नेताओं और समाज सेवकों के द्वारा किया गया है, जिसकी सूचना प्राप्त है  उक्त जगह पर पेड़ कटवा कर और सरकारी कुआं को भरवा कर सरकारी राशि को क्षति करने की चाल चली जा रही है खबर है की उक्त जगह पर शौचालय बनवाने की योजना है जो गलत है क्योंकि बाजार क्षेत्र में पूर्व से ही एक शौचालय मौजूद है,बात दर असल यह है की उस पेड़ के कटने से जो बाजार में आते हैं सौदा बेचने के लिए उनको कड़ी धूप में बैठना होगा करीब बीस तीस दुकानें उस पेड़ के क्षत्र छाया में बैठते थे, उस कुएं से बाजार के लोग और दूर दराज से आए लोग शुद्ध पानी पिया करते थे,जो अब कुआं के ढक दिए जाने के कारण यह सुविधा खत्म कर दिया गया है,इस बात का विरोध होना शुरू हो गया है,आश्चर्य यह है कि वन विभाग इस विषय में चुप्पी क्यों साधी हुई है,क्या इस बात की जानकारी लेना विभाग का कर्तव्य नहीं है,और अंचल अधिकारी को भी इस बात की खबर कैसे नहीं है, जानकारी यह भी चाहिए की वन विभाग और अंचल अधिकारी के द्वारा परमिशन से यह पेड़ कटा है और कुएं को भर दिया गया है, किस आधार से ?बाजार क्षेत्र के अंदर सारे लोगों के नजर के सामने इस तरह से क्षति करने वाले को जिला प्रशासन किस नजरिए से देख रहे हैं वन विभाग और जिला प्रशासन के सामूहिक प्रयास से इस तरह के गलत हरकत करने वालों की जांच कर कारवाई सुनिश्चित करें,झारखंड में चल रही सरकार पार्टी के छूट भैये नेताओं और समाज सेवक का नाम दबी जुबां से निकल रहा है,जो जिला प्रशासन के और वन विभाग की जांच कर और कारवाई करने की जिम्मेदारी है। उक्त पेड़ की सभी लकड़ी गायब कर दी गई है, लाखों रुपए अर्जित करने की चाल को जिला प्रशासन और वन विभाग को जल्द उदभेदन करने की जरूरत है,उक्त स्थल बाजार में आए हुए सौदागरों के लिए सुरक्षित रहे और जो जगह पर शौचालय है उसकी भी जांच कर उसी जगह पर शौचालय को विस्तार करने की आवश्यकता है

रपट जगन्नाथ मिश्रा