झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

घाटशिला बार एसोसिएशन और घाटशिला महाविद्यालय ने राजेश शुक्ल का भव्य अभिनंदन किया

घाटशिला बार एसोसिएशन और घाटशिला महाविद्यालय ने राजेश शुक्ल का भव्य अभिनंदन किया

घाटशिला – झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के  वरिष्ठ अधिवक्ता  राजेश कुमार शुक्ल का आज घाटशिला बार एसोसिएशन में पहुँचने पर घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष  राकेश शर्मा और सचिव  रामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष  दशरथ महतो पूर्व सचिव  टी सी दास ने भी श्री शुक्ल का भव्य अभिनंदन किया।
श्री शुक्ल ने आज 50 बर्ष तक अधिवक्ता पेशे में कार्य कर चुके अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह में भी घाटशिला बार एसोसिएशन के अनुरोध पर सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया। श्री शुक्ल ने घाटशिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की समस्याओं को भी सुना।

घाटशिला महाविद्यालय में राजेश शुक्ल का अभिनन्दन

आज घाटशिला महाविद्यालय में पहुँचने पर झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और कोल्हान विश्वविद्यालय के संस्थापक सिंडिकेट सदस्य  राजेश कुमार शुक्ल के पहुँचने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रवींद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, और छात्रों ने भव्य अभिनन्दन और स्वागत किया । श्री शुक्ल को शॉल ओढ़ाकर अंग वस्त्रम देकर और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया।
प्राचार्य डॉ चौधरी ने कोल्हान विश्वविद्यालय के उन्नयन में श्री शुक्ल के योगदान की सराहना की और कहा कि उच्च शिक्षा जगत को श्री शुक्ल से आगे भी बड़ी आशा और अपेक्षा है।

श्री शुक्ल ने शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्रों की समस्याओं को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि सिंडिकेट की बैठक में इसे रखेंगे।