झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

काली मंदिर के पास बैग में मिली लाश परसूडीह की युवती की

पारडीह काली मंदिर के समीप रविवार को सड़क किनारे खाई में बैग में मिली लाश परसूडीह की युवती की थी। चांडिल पुलिस के अनुसार युवती परसूडीह या आसपास के क्षेत्र की रहने वाली है। सोमवार को चांडिल व चौका थाना पुलिस ने परसूडीह थाना क्षेत्र में आकर लोगों से युवती के बारे में पूछताछ की।

बाल, सैंडिल से हुई पहचान

युवती के शव को कई टुकड़ों में बैग में बरामद किया गया था। शव काफी पुराना है और अधिकांश हिस्से कंकाल का रूप ले चुके हैं। इसलिए रविवार तक शव के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं चल पा रहा था। सोमवार को पता चला कि शव युवती का है। शव के हाथ में एक कड़ा व पैरों में लेडिज सैंडल मिली है। इसके अलावा गले में चेन है। वहीं, बैग में लंबे बालों का गुच्छा मिला है। इसी के आधार पर पुलिस ने शव युवती का बता रही है। इसके साथ ही पुलिस को युवती के परसूडीह या आसपास के क्षेत्र की रहने वाली होने का अंदेशा है। हालांकि युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

फोरेंसिक के लिए रांची भेजा जाएगा

युवती की शिनाख्त पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। ऐसे में पुलिस शव के स्किन, बाल आदि के सैंपल को फोरेंसिक जांच के लिए रांची प्रयोगशाला में भेजेगी। विदित हो कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चांडिल थाना प्रभारी सनोज कुमार और चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव दोनों मिलकर इस मामले की जांच कर रहे हैं।