झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ज्यादा पैसा लेने वाले निजी अस्पतालों का लाइसेंस रद्द किया जायेगा:बन्ना गुप्ता

विपदा काल में राज्य के सभी चिकित्सक अपनी जान की बाज़ी लगाकर लोगों की मदद कर रहे हैं ,आज दुःखद समाचार मिला कि रिम्स के डीटीएम एच फाइनल वर्ष के जूनियर चिकित्सक डॉ सिराजुद्दीन का निधन हो गया है ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने का साहस दें।ॐ शांति

रांची संस्करण के संपादक रहे संत शरण अवस्थी के निधन की दुखद सूचना मिली । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे

ज्यादा पैसा लेने वाले निजी अस्पतालों का लाइसेंस रद्द किया जायेगा:बन्ना गुप्ता

रांची जिलों की तीन श्रेणियां ए श्रेणी के अस्पताल संक्रमित के भर्ती होने के ए श्रेणी रांची,पूर्वी सिंहभूम समय पैकेज में यह जाचं भी कोविड के इलाज में मरीजों को दोहन धनबाद और बोकारो अस्पताल ऑक्सीजन बिना वेंटीलेटर किये गये हैं शामिल करने वाले निजी अस्पतालों का लाइसेंस सपोर्टेड बेड की आइसीयू युक्त आइसीयू रह कर दिया जायेगा .स्वास्थ्य मंत्री बी श्रेणी : हजारीबाग , पलामू , देवघर , 1.एनएबीएच ₹ 8000 ₹ 10000 ₹ 12000 माइल्ड सीबीसी , आरबीएस ,श्री गुप्ता ने निजी अस्पतालों को यह चेतावनी सरायकेला , रामगढ़व 2.नॉन एनएबीएच ₹ 7500 ₹ 9000 ₹ 11500 इसीजी ,एचबीएवनसी को दी है . उन्होंने कहा कि सरकार ने अक्तूबर गिरिडीह 2020 में जो दर निर्धारित की थी ,उसी दर पर बी श्रेणी के अस्पताल मॉडरेट : सीबीसी , एलएफटी , पर मरीजों का इलाज करना है . अस्पतालों सी श्रेणी : चतरा , दुमका , गढ़वा गोड्डा , 1.एनएबीएच ₹ 7000 ₹ 8500 ₹ 11000 आरएफटी , इसीजी , को अपने यहां इलाज की दर का बोर्ड भी गुमला , जामताड़ा , खूंटी , 2.नॉनएनएबीएच R6500 18000 ₹ 10500 एचबीएवनसी लगाना है . लेकिन , ऐसा सुनने में आ रहा है कि कुछ निजी अस्पताल मरीजों से इलाज साहेबगंज , सिमडेगा और क्रिटिकलः सीबीसी , एलएफटी . के नाम पर अधिक पैसे ले रहे हैं . यह पश्चिम सिंहभूम 1.एनएबीएच ₹ 6000 17500 110500 आरएफटी , आरबीएस , मरीजों का दोहन है जिसे किसी भी कीमत 2.नॉनएनएबीएच ₹ 5000 ₹ 7500 19000 इसीजी व एचबीएवनसी पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा . जिन अस्पतालों के संबंध में शिकायत मिलेगी , नोट : उपरोक्त दरों में पीपीइ किट और सुरक्षा के अन्य उपकरण भी शामिल हैं उनकी जांच करायी जायेगी . अगर आरोप सही पाये गये , तो संबंधित अस्पतालों का नजर रख रही है , आकलन किया जा रहा पहली लहर के दौरान ही राज्य के सभी दर तय कर दी गयी है , की कमी नहीं है .
रिम्स में बेड की क्षमता लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा .है कि निजी अस्पताल में भर्ती संक्रमितों से जिलों को तीन श्रेणियों में और अस्पतालों में नहीं है बेड की कमी : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा बढ़ायी गयी है .इसी तरह धीरे-धीरे अन्य इधर,निजी अस्पताल में कोरोना पैकेज से ज्यादा पैसा तो नहीं लिये जा रहे को एनएबीएच और नॉन – एनएबीएच की गुप्ता ने कहा है कि राज्य में लगातार बेड अस्पतालों में भी बेड और वेंटिलेटर की संक्रमितों का इलाज के खर्च पर सरकार हैं . गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना की श्रेणी में बांटते हुए संक्रमितों के इलाज की संख्या बढ़ायी जा रही है . अब बेड क्षमता बढ़ायी जा रही है . कोडरमा , लातेहार , पाकुड़ , सी श्रेणी के अस्पताल में है

*पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को कुल एक हजार 514 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, 397 लोगों ने दूसरी डोज ली। जिले में अभी तक कुल दो लाख 25 हजार 960 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है। वहीं, 48 हजार 952 लोगों ने दूसरी डोज ली है।*
सोमवार को इन केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन
कदमा न्यू फॉर्म एरिया स्थित सामुदायिक भवन
सोनारी नर्स क्वार्टर स्थित नागरिक संघ
साकची रवींद्र भवन
बिष्टुपुर स्थित एलआइसी भवन
साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय
बिष्टुपुर स्थित संत मेरिज स्कूल
साकची स्थित रेड क्रास भवन

बढ़ते संक्रमण की रोक – थाम हेतु आज वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम,डॉ एम तमिल वाणन के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर , पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों के साथ शहर के साकची ,गोलमुरी, काशीडीह , कालीमाटी रोड तथा बारीडीह बाजार आदि क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान राज्य सरकार के द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के अनुपालन का जायजा लिया गया

उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम खुद को और दूसरों को कैसे बचाएं अगले छह महीने से बारह महीने तक इन सावधानियों का पालन करें फैले को धीमा करने के महत्वपूर्ण तरीके परिवार और दोस्तों के साथ साझा करें*

कृपया ध्यान से पढ़ें कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु:1. अपनी सभी यात्रा स्थगित करें और केवल एहतियाती सुरक्षा उपायों के साथ आवश्यक होने पर करें।2. बाहर का खाना नहीं खाएं, बेहतर है कि स्वस्थ घर का खाना पसंद करें 3. अनावश्यक विवाह समारोह या अन्य सामाजिक पार्टियों से बचें। 4. सामाजिक दूरियों के मानदंडों का पालन किए बिना भीड़-भाड़ वाली जगह या बाजार में न जाएं 5. ऐसे व्यक्ति से दूरी बनाए रखें जिसके लक्षण हैं और चेहरे का मास्क और दस्ताने हमेशा साथ रखें। 6.नाई की दुकान या ब्यूटी सैलून पार्लर में बहुत सावधानी बरतें। 7. जब आप बाहर जाएं तो बेल्ट, रिंग, कलाई घड़ी नहीं पहनें। यह संक्रमण और उत्तरदायी हो सकता है जब आप घर पहुंचे। 8. रूमाल से बचें। यदि आवश्यक हो तो सैनिटाइज़र और ऊतक लें। 9.अपने घर में जूते मत लाओ। बेहतर एहतियात के लिए उन्हें बाहर छोड़ दें। 10. यदि संभव हो तो बाहर से नहाएं या फिर बाहर से घर आने पर अपने हाथों और पैरों को साफ करें। 11. जब आपको लगता है कि आप एक संदिग्ध रोगी के निकट आ गए हैं, तो याद रखें कि स्नान लॉकडाउन या कोई लॉकडाउन नहीं लेना चाहिए, लेकिन हमेशा इन सावधानियों का पालन करें।इसे अपने सभी परिवार और दोस्तों के साथ साझा करें।*

*जम्मू-कश्मीर :अनंतनाग में मुठभेड़ शुरू, लश्कर के तीन आतंकी घिरे*

जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार की सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अनंतनाग के कोकरनाग इलाके के वेलू में हो रही है। आईजीपी कश्मीर ने मामले की जानकारी दी है। आईजीपी कश्मीर ने कहा है कि लश्कर के तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने चारों ओर से घेर लिया है।*

*रांची -मानसिक परेशानी होने पर इन नंबरों पर एक बार जरूर करें *

रांची। कोरोना काल में काफी लोग मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं। तनाव और अवसाद से घिर जा रहे हैं। नकारात्‍‍‍‍मक ख्‍याल जेहन में लगातार आते हैं। बच्‍चे और किशोर भी इससे अछूते नहीं हैं। इस स्थिति को देखते हुए रांची जिला प्रशासन की ओर से एक और पहल की गई है। कांके स्थित केंद्रीय मन:चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) के सहयोग से चौबीस घंटे मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन की शुरूआत की है। ऐसे में किसी तरह की मानसिक परेशानी होने पर एक बार इन नंबरों पर जरूर संपर्क करें।
कठिन घड़ी में हम आपके साथ हैं
मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन सेवा को जारी करते हुए रांची उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि हम समझते हैं कि यह आपात परिस्थिति है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर अगर आप मायूस या घबराए हुए हैं या समझ नहीं पा रहे तो मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। कठिन घड़ी में हम रांची जिला प्रशासन आपके साथ हैं।
*मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन नंबर*

9334915047

9334915049

9334915050

9334915051

9334915052

9334915054

9334915058

9334915060

9334915062

9334915063
बच्‍चे और किशोरों के लिए
बच्चे और किशोरों के मेंटल हेल्थ केयर के लिए हेल्पलाइन नंबर 9334915046 और 9334915053 जारी किये गये हैं। इस पर कॉल कर परामर्श लिया जा सकता है।
सुसाइड प्रीवेंशन के लिए भी जिला प्रशासन की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। यह टोल फ्री नंबर 18003451849 है।

*जमशेदपुर -पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार से वैक्सीनेशन कार्यक्रम जोर पकड़ेगा। कोविशील्ड वैक्सीन की चार हजार डोज सिमडेगा से सोमवार को शहर पहुंची है। जिसे आठ केंद्रों पर सिर्फ दूसरी डोज दी जाएगी। वहीं, को-वैक्सीन के पहले डोज दिए जाएंगे।* उसके लिए भी केंद्र चयनित किया गया है। वहीं, मंगलवार को भी कोविशील्ड वैक्सीन की छह हजार 570 डोज शहर पहुंचेगी। उसके बाद वैक्सीनेशन कार्यक्रम में और भी तेजी आएगी।
*इन जगहों पर आज लगेगा कोविशिल्ड की दूसरी डोज*

*राजस्थान भवन, डिमना रोड मानगो*

*गांधी मैदान, एमएनएसी के पिछे मानगो*

*शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीनगर*

*सामुदायिक केंद्र, नामदा बस्ती*

*शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसानगर जोन नंबर पांच*

*सेवा सदन, सोनारी*

*सामुदायिक केंद्र, धतकीडीह*

*शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामजनम नगर*

*इन जगहों पर आज लगेगा को-वैक्सीन का पहली व दूसरी डोज*

*रवींद्र भवन बिष्टुपुर*

*एलआइसी बिल्डिंग बिष्टुपुर*

*राजेंद्र विद्यालय, साकची*

*संत मेरिज स्कूल, बिष्टुपुर*

*रेड क्रॉस भवन, साकची*

*इन जगहों पर आज को-वैक्सीन की लगेगी सिर्फ दूसरी डोज*

*सामुदायिक हॉल न्यूज फार्म एरिया कदमा*

*नागरिक संघ, नर्स क्वाटर, सोनारी*

*बागबेड़ा में भी बनेगा स्थायी वैक्सीन सेंटर*

*बागबेड़ा , कीताडीह, हरहरगुट्टू ,धाधीडीह क्षेत्र के 18 से 44 वर्ग के लोगों के लिए राजेंद्र मध्य विद्यालय बागबेड़ा कॉलोनी में स्थाई वैक्सीन सेंटर खोला जाएगा। सोमवार को जिला पार्षद किशोर यादव, जमशेदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, पंचायत सेवक बबलू नामता ने संयुक्त रूप से राजेंद्र मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। जिला पार्षद किशोर यादव ने बताया की 18 से 44 आयु वर्ग के लिए राजेंद्र मध्य विद्यालय में स्थायी वैक्सीनेशन सेंटर खोलने पर विचार किया जा रहा है। 18 से 44 वर्ग का वैक्सीनेशन हेतु रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा। रजिस्ट्रेशन स्लीप पर ही वैक्सीनेशन का दिनांक एंव टाइम स्लोट दिया जायेगा। उसी निश्चित दिन एंव टाइम स्लोट में आकर लोगो को वैक्सीन लेना होगा। इससे वैक्सीनेशन सेंटर में अनावश्यक भीड़ नहीं लगेगी।*

*जमशेदपुर – जमशेदपुर शहर में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित से अधिक स्वस्थ होने वालों की संख्या रही। सोमवार को कुल आठ हजार 570 लोगों की जांच हुई। इसमें 1015 लोग संक्रमित मिले। जबकि 1094 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। जमशेदपुर शहर का रिकवरी रेट बढ़कर 85.07 फीसद हो गया है।
वहीं, कोरोना से 16 मरीजों की मौत हुई। इसमें एग्रिको निवासी (35) पुरुष, सोनारी निवासी (55) पुरुष, कदमा निवासी (33) पुरुष, मानगो निवासी (51) पुरुष, सीएचसी एरिया निवासी (60) महिला, बारीडीह निवासी (57) महिला, घोड़ाबांधा निवासी (71) पुरुष, टेल्को निवासी (73) पुरुष, बिरसानगर निवासी (81) पुरुष, महानंद बस्ती निवासी (52) महिला, सोनारी निवासी (72) पुरुष, बागुनहातु निवासी (51) महिला, सीतारामडेरा निवासी (70) महिला, नीलडीह निवासी (77) महिला, सोनारी निवासी (56) महिला, बागबेड़ा निवासी (78) पुरुष शामिल हैं। जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 846 हो गई है।
*किस क्षेत्र में कितने मिले पॉजिटिव*

क्षेत्र : पॉजिटिव

बहरागोड़ा : 05

पोटका : 71

साकची : 57

टेल्को : 85

परसुडीह : 40

सोनारी : 44

बागबेड़ा : 39

जुगसलाई : 24

मानगो : 3

डुमरिया : 45

पटमदा : 65

बर्मामाइंस : 05

मुसाबनी : 89

घाटशिला : 20

धालभूमगढ़ : 38

सिदगोड़ा : 81

गोलमुरी : 16
कदमा : 76

बिष्टुपुर : 17

जादुगोड़ा : 03

चाकुलिया : 45
*पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को दो हजार 199 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, 183 लोगों ने दूसरी डोज ली। जिले में अभी तक कुल दो लाख 28 हजार 159 लोगों ने पहली डोज ली है। वहीं, 49 हजार 135 लोगों ने दूसरी डोज ली है। मंगलवार से कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी आएगी।*

*पप्पू यादव की गिरफ्तारी सामाजिक न्याय पर प्रहार की तरह है*

भाजपा एवं नीतीश कुमार की सरकार ने राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी के बजाए पप्पू यादव की गिरफ्तारी करके यह दिखा दिया है कि भाजपा आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और इनके भ्रष्टाचार का पोल खोलने वाले को हर कीमत पर दबाने का काम करेंगे
श्री अंबुज कुमार ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी की घोर निंदा करते हुए पप्पू यादव को अविलंब रिहा किये जाने की मांग की है