झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गंगा में लाशों का अंबार मामलाः गजेंद्र सिंह शेखावत ने नीतीश, योगी आदित्यनाथ से संज्ञान लेने को कहा

गंगा में लाशों का अंबार मामलाः गजेंद्र सिंह शेखावत ने नीतीश, योगी आदित्यनाथ से संज्ञान लेने को कहा

बक्सर में लाशें मिलने की घटना ने तूल पकड़ लिया है. हर ओर जांच की मांग की जा रही है. अब केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले में ट्वीट किया है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए जांच कराने की बात कही है.
पटनाः केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बक्सर में शव मिलने के मामले में ट्वीट कर जांच करने की बात कही है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए मामले में संज्ञान लेने की बात कही है.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट में लिखा,”बिहार के बक्सर क्षेत्र में गंगा से शवों के मिलने की घटना दुर्भाग्यजनक है. यह निश्चित ही जांच पड़ताल का विषय है. मां गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. यह घटना अनापेक्षित है. संबंधित राज्य इस संदर्भ में तुरंत संज्ञान लें.”
बता दें कि झारखण्ड वाणी संवाददाता ने यह खबर प्रकाशित किया था कि चौसा प्रखंड के महादेवा घाट पर 50 से ज्यादा लाशें बिखरी हुई हैं. इसके बाद मौके पर पहुंचकर चौसा के बीडीओ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश से यह लाशें बहकर यहां आयी हैं. इधर, बक्सर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिस प्रकार से गंगा के तटों पर लाशें बिखरी हुई थीं, उस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया. डीएम अमन समीर के निर्देश पर यूपी-बिहार की सीमा पर गंगा में महाजाल लगाया गया है. ताकि उत्तर प्रदेश से शव गंगा में बहकर बिहार में प्रवेश नहीं कर पाएं.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इसको लेकर जांच की मांग की. जेडीयू के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सुनील सिंह का कहना है कि लाश कहां से आ रही है. इसकी जांच होगी. यह अभी जांच का विषय है कि लाशों को कोरोना के कारण फेंका गया है.
जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने भी जांच की मांग की. वहीं लोजपा के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बिहार स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधते हुए जांच की मांग की. इस मामले पर कांग्रेस ने भी जांच की मांग की.*

*कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गोविंदपुर क्षेत्र में एक स्थायी कोविड केयर सेंटर और कोरोना जांच केंद्र बनाने की मांग उठने लगी है।*

इधर, बस्तीवासियों की मांग को देखते हुए गोविंदपुर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मुखिया आज मंगलवार को जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलेंगे। साथ ही उन्हें एक ज्ञापन सौंपेगे।

जानकारी देते हुए उप मुखिया संघ के अध्यक्ष सतवीर सिंह बग्गा ने कहा है कि गोविंदपुर क्षेत्र में पांच पंचायत के अलावा खखड़ीपाडा और लुआबासा दो पंचायत शामिल हैं जिसकी आबादी करीब 1.5 लाख है। बस्तीवासियों को कोरोना संक्रमण के बाद क्वारंटाइन सेंटर और जांच कराने को लेकर दर-दर भटकना पड़ता है।सही तरीके से जांच और क्वारंटाइन सेंटर नहीं होने से कई लोगों की मौत भी हो गई है। ऐसे में क्षेत्र में स्थायी कोविड वार्ड व जांच केंद्र बनवाने से लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी। हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी की पहल पर यहां कोविड जांच की जा रही है लेकिन वह अनियमित है। इधर पंचायत के सातो मुखिया क्वारंटाइन सेंटर के साथ कोविड जांच का स्थायी सेंटर बनाने पर अड़े हुए हैं गोविंदपुर में स्थायी कोविड केंद्र और जांच सेंटर बनवाने को लेकर क्षेत्र के सातों मुखिया जिले के उपायुक्त से भी मिलेंगे। सतवीर सिंह बग्गा ने कहा कि केंद्र बनवाने को लेकर बीडीओ से बात हुई है। उन्होंने साकारात्मक आश्वासन दिया है। उस पर भी बात नहीं बनी तो उपायुक्त से मिलने का निर्णय लिया गया है। क्षेत्र में हर हाल में स्थायी कोविड केंद्र और जांंच सेंटर बनवाया जाएगा।