झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जय हिंद के नारों से गूंजे भारत के सपनो लिए जन्मे नेता जी के जयंती पर आजसू ने चढ़ाई फूल

जय हिंद के नारों से गूंजे भारत के सपनो लिए जन्मे नेता जी के जयंती पर आजसू ने चढ़ाई फूल

जमशेदपुर -आज  आजसू जिला समिति द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस के 126 वीं जयंती समारोह पर साकची सुभाष मैदान में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया  साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने का संदेश लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया, उक्त अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की जय हिंद के सपनों को लेकर जन्म लेने वाले नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी जितनी सरल है मृत्यु उतनी ही दुःखद है जिसका आज तक कोई सही जानकारी सांझा नहीं कर पाया है और ना ही किसी सरकार ने अब तक इस पर गंभीरता से विचार किया है , आज भी कुछ लोग इस उम्मीद में जीते है की नेता जी के मृत्यु से संबंधित सुखद खबर आएगी , फिर भी आजसू परिवार उनके द्वारा बताए मार्ग को आत्मशात करते हुए निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू जिला उपाध्यक्ष कमलेश दुबे, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, जिला सचिव अरूप मल्लिक, मृत्युंजय सिंह, व्यापार उद्योग मंच के जिला उपाध्यक्ष विकास कौल, शंभू शरण, साकची मंडल अध्यक्ष सोनू सिंह, अभय सिंह , प्रवीन प्रसाद , मनोज यादव, स्वरूप मल्लिक, ओमप्रकाश बनर्जी, हर्ष सिंह, जितेंद्र यादव, मनोज मुखी, उमाशंकर सिंह, समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे