झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बोड़ाम प्रखंड ग्राम छोटा चिड़का बड़ा चिड़का कदमडीह क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण बिजली विभाग के लचर व्यवस्था को लेकर आक्रोशित जुगसलाई विधानसभा के नेता विमल बैठा  के नेतृत्व में ग्रामीणों ने घेरा बिजली विभाग 

जमशेदपुर- जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बोड़ाम प्रखंड ग्राम छोटा चिड़का बड़ा चिड़का कदमडीह क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण बिजली विभाग के लचर व्यवस्था को लेकर आक्रोशित जुगसलाई विधानसभा के नेता विमल बैठा  के नेतृत्व में ग्रामीणों ने घेरा बिजली विभाग  ग्रामीणों द्वारा ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने के बावजूद भी छह माह से बिजली नहीं होने पर ग्रामीण अंधकार में जीने पर मजबूर एवं बिजली विभाग के जी.एम द्वारा आश्वासन देने के बाद भी जुगसलाई विधानसभा बोड़ाम के ग्रामीण लगभग छह माह से अंधकार में जीने को मजबूर हैं जुगसलाई विधानसभा के नेता विमल बैठा  ग्रामीणों के साथ पहुंचे बिजली विभाग बिजली विभाग में एस.डी.ओ मौजूद नहीं होने पर फोन के माध्यम से वार्ता की गई।।पर एस.डी.ओ द्वारा टालमटोल करने पर विमल बैठा  ने एस.डी.ओ को लगाई फटकार जल्द से जल्द जुगसलाई विधानसभा के ग्रामीणों की बिजली की समस्या को अगर जल्द समाधान नहीं की गई।।तो हजारों की संख्या में ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन कर बिजली विभाग को घेरने का काम करेंगे।।बिमल बैठा  ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जुगसलाई विधानसभा के ग्रामीणों के साथ वर्तमान सरकार अन्याय करेगी तो उनके लिए संघर्ष करते हुए वे जेल जाने को भी तैयार है।।इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर जिला महामंत्री बिजय सोय अल्पसंख्यक मोर्चा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता तहसीन हाशमी उर्फ बंटी सुखराम महतो हरि टूडू परेश दत्ता एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे