झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई वासियों ने किया मंत्री बन्ना गुप्ता का स्वागत

जुगसलाई वासियों ने किया मंत्री बन्ना गुप्ता का स्वागत

जुगसलाई की बहुप्रतिक्षित योजना ओवरब्रिज सरकारी सुस्ती का शिकार हो चली थी. पिछले डेढ़ साल से काम बंद था, जनता समझती रही कि कोरोना के कारण काम बंद है़. किंतु सच्चाई यह थी कि ओवरब्रिज के निर्माण में कई बाधाएँ आ रहीं थी. पिछले दिनों मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनहित में ओवरब्रिज साईट का भ्रमण किया. वहीं बैठकर ठेकेदार एवं तमाम संबंधित अधिकारियों से यह जाना कि निर्माण कार्य में क्या क्या बाधाएं हैं? मंत्री बन्ना गुप्ता ने त्वरित कारवाई करते हुए बिजली विभाग, स्थानीय प्रशासन, पथ निर्माण विभाग, जमशेदपुर अधिसूचित समिति, जुस्को इत्यादि सभी संस्थानों को तलब किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उसका नतीजा यह निकला कि तीन दिनों के भीतर बिजली के ओवरहेड तार हटा दिए गए. जुगसलाई की तरफ से ओवरब्रिज चढ़ने का रास्ता साफ हो चुका है. जुगसलाई थाना की तरफ ओवरब्रिज उतरने के मार्ग में कुछ कच्चे घर आ रहें हैं, जिनके विस्थापन के लिए नए आवासों की निर्माण प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है़. जुगसलाई वासियों में यह उम्मीद जग गई है़ कि ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र हो जाएगा. जुगसलाई और बागबेड़ा की जनता मंत्री बन्ना गुप्ता का आभार प्रकट करती है़. मंत्री बन्ना गुप्ता के जमशेदपुर आगमन पर जुगसलाई में रहने वाले व्यवसायी वर्ग ने उनका माला बुके प्रदान कर उनका अभिनंदन किया. जिनमें मुख्य रुप से शामिल थे चैंबर के कार्यसमिति सदस्य उमेश खीरवाल, सुरेश शर्मा लिपु, सीताराम अग्रवाल, लोचन मेंगोतिया, वीरेंद्र मूनका लाला, अंकुश जवानपुरीया, बिमल अग्रवाल, रॉबिन पारीक, रूपेश शर्मा, कमल किशोर अग्रवाल, संदीप मुरारका इत्यादि अन्य कई लोग उपस्थित थे.