झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई थाना के संयुक्त टीम के द्वारा जुगसलाई स्टेशन रोड में बिना मास्क के एवं पांच व्यक्तियों से अधिक के दुकान में भीड़ लगाने के कारण पांच दुकान को सील किया गया

उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के निर्देशानुसार जुगसालाई नगर परिषद के सर्विलांस टीम एवं जुगसलाई थाना के संयुक्त टीम के द्वारा जुगसलाई स्टेशन रोड में बिना मास्क के एवं पांच व्यक्तियों से अधिक के दुकान में भीड़ लगाने के कारण पांच दुकान को सील किया गया, वस्त्रम बाटा चौक जुगसलाई, बाबूलाल मानिक लाल एंड कंपनी चौक बाजार जुगसलाई, सिटी लाइफ जुगसलाई स्टेशन रोड राजन किराना स्टोर पानी टंकी जुगसलाई स्टेशन रोड जलान ब्रदर्स स्टेशन रोड जुगसलाई एवं 48 घंटों के लिए यह सभी दुकानों को सील किया गया इस टीम में नगर प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह कनीय अभियंता मुकेश कुमार मोदी प्रभारी कर दरोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद सर्विलांस टीम के सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी गण तथा जुगसलाई थाना के पदाधिकारी एवं सभी टीम शामिल हुए।
*=============================*
* कोविड-19 बुलेटिन: रांची से मिले 1372 कोरोना संक्रमित, पूरे झारखण्ड में 3843 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 56 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 155115 पॉजिटिव मामले, 23045 सक्रिय मामले, 130694 ठीक, 1376 मौतें हुई हैं।*