झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज को जनता के लिए शीघ्र शुरू कराया जाए- डॉ. अजय कुमार

जनता के कल्याण को हमेशा राजनीति से ऊपर रखना चाहिए :बब्लू झा

जमशेदपुर- कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिख कर जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज को जनता के लिए शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया है.

पत्र में डॉ अजय ने कहा है कि जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा जमशेदपुर के तीन लाख लोगों का इंतजार खत्म हो गया है लेकिन किन्हीं राजनीतिक कारणों से जमशेदपुर के लोगों के लिए अभी तक पुल नहीं खोला जा रहा है जिसके कारण बागबेड़ा, जुगसलाई और यहां तक कि कई गांवों के लोगों को यातायात की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

डॉ अजय ने कहा कि इस पुल के निर्माण का उद्देश्य था लोगों को जाम से मुक्ति दिलाना लेकिन किन्हीं राजनीतिक कारणों से उदघाटन में देरी हो रही है जिसके कारण इस रेलवे पुल के निर्माण के उद्देश्य की अनदेखी हो रही है।