झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

संत माईकल दस प्लस टू स्कूल मूरी के साहिल प्रियांशु ने सीबीएसई नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

संत माईकल दस प्लस टू स्कूल मूरी के साहिल प्रियांशु ने सीबीएसई नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

मुरी: संत माईकल दस प्लस टू स्कूल मूरी के छात्र साहिल प्रियांशु बनवार कक्षा आठवीं ने सीबीएसई नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय एवं इस क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता विध्या निकेतन स्कूल पंचगणी  महाराष्ट्र में 28 से 30 दिसंबर तक सीबीएसई द्वारा आयोजित किया गया था इस प्रतियोगिता में विद्यालय के साहिल प्रियांशु बनवार कक्षा आठवीं एवं सुरभी पाल कक्षा नौवीं ने हिस्सा लिया। जिसमें साहिल प्रियांशु बनवार अंडर 14 वर्ग में 664 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। इस शुभ अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय में सम्मान पूर्वक स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक राकेश कुमार ने साहिल प्रियांशु बनवार को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक डॉ. रूपेश कुमार एवं प्राचार्य सि. एल. प्रजापति ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बधाई के साथ भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दिए इस मौके पर शिक्षक वाहिद अली, प्रशांत गोराई , मिथिलेश महतो, शेखर कुमार, रमेश गोराई, किशोर कुमार महतो एवं अभिभावक प्रदिप बनवार उपस्थित थे। दोनों छात्र बिरसा आर्चरी एकेडमी सिल्ली में कोच प्रकाश राम एवं शिशिर महतो के नेतृत्व में अपना प्रशिक्षण लेते हैं