झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई नगर परिषद के निर्देशानुसार बाबु वीर कुंवर सिंह चौक, स्टेशन रोड से चाईबासा बस स्टैंड तक खुले में पेशाब करने वाले के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया

पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी आम जनों को सूचित किया जाता है कि खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखण्ड रांची के द्वारा जिले में जन वितरण प्रणाली दुकान के खुले रहने से संबंधित प्रावधान के अतिरिक्त प्रत्येक माह 15वीं एवं 16वीं तथा 25वीं एवं 26वीं तारीख (अवकाश एवं बंदी की स्थिति में अगले कार्य दिवस) को पूरे राज्य में एक साथ चावल दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। अतः उक्त आलोक में प्रत्येक माह 15वीं एवं 16वीं तथा 25वीं एवं 26वीं तारीख (अवकाश एवं बंदी की स्थिति में अगले कार्य दिवस) को चावल दिवस का आयोजन करते हुए जिले के लक्षित जन वितरण प्रणाली के तहत् लाभूकों को खाद्यान्न एवं अन्य सामग्रियों का वितरण स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किया जायेगा *=========================**=========================* पीयूष सिन्हा अनुमण्डल पदाधिकारी धालभूम जमशेदपुर सह कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद के निर्देशानुसार बाबु वीर कुंवर सिंह चौक, स्टेशन रोड से चाईबासा बस स्टैंड तक खुले में पेशाब करने वाले के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया  इस क्रम में खुले में पेशाब करने वाले सात लोगों से कुल 350 रुपया जुर्माना वसूला गया। जुगसलाई नगर परिषद साफ सफाई का प्रबंधन और संचालन करने के लिए कृत संकल्पित है। नगर परिषद के द्वारा शहरी क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था की गई है। शहरवासियों से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई रखने हेतु बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं रख रखाव के लिए सहयोग अपेक्षित है। जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत खुले में शौच करना एवं पेशाब करना दंडनीय अपराध है। ऐसा कृत करते हुए पाए जाने पर आईपीसी की धारा 269, 270 एवं 336 के तहत कठोर करवाई की जाएगी तथा 500 (पांच सौ) रूपया तक अर्थदंड भी वसूला जाएगा।

इस मौके पर नगर प्रबंधक लूकेश कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, प्रभारी कर वसूलक  हित नारायण सिंह, कार्यालय कर्मी प्रसेनजीत दास, लालू यादव, सफाई पर्यवेक्षक अजय कुमार सिंह, सहेंद्र कुमार सिंह, नवीन कुमार, हसीन खान, गृह रक्षक संतोष कुमार यादव, नीरज कुमार, समेत कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे।*=========================*