झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के कक्ष में पन्द्रहवें वित्त आयोग से संबंधित बैठक आहूत की गई

जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के कक्ष में पन्द्रहवें वित्त आयोग से संबंधित बैठक आहूत की गई। बैठक में जलापूर्ति, विकास योजना से संबंधित विचार विमर्श किया गया, इसके साथ ही पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पानी की बर्बादी को रोकने के उद्देश्य से प्रत्येक घर में मीटर लगाने से संबंधित विचार विमर्श किया गया बैठक में नगर परिषद के सहायक अभियन्ता, कनीय अभियंता, नगर प्रबंधक, प्रभारी कर दरोगा एवं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर के कनीय अभियन्ता उपस्थित थे
*=============================*
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार चटाईकुली न्यूआदर्श नगर, संकोसाई रोड न 1, 3 और 5 और अन्य स्थानों को मिलाकर कुल 35 स्ट्रीट लाइट मरम्मति कार्य आज कराया गया साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर प्रबंधक निशांत कुमार को निर्देश दिया है कि संवेदक EESL, रामसाई इंटरप्राइजेज द्वारा मरम्मत कराए गए स्ट्रीट लाइट का अनुश्रवण करेंगे तथा समय से स्ट्रीट लाइट मरम्मति कार्य सुनिश्चित करेंगे
*=============================*
*=============================*
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार नगर निगम के कई क्षेत्रों में साफ सफाई, डोर टू डोर कचरा उठाओ एवं नाली सफाई का कार्य कराते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। हयात नगर रोड 4, 8, मुस्लिम मोहल्ला, डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड आदि क्षेत्रों में साफ सफाई का कार्य तथा पारस नगर, अर्जुन टॉवर, मुंडा कॉलोनी जय गुरु नगर सुभाष कॉलोनी आशियाना के पास, रवानी कॉलोनी करीम सिटी के पास, हिल व्यू कॉलोनी आदि क्षेत्रों में कराया फॉगिंग किया गया कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा साफ सफाई एवं फॉगिंग के कार्य को प्राथमिकता के तौर पर प्रतिदिन कराने का निर्देश दिया गया है
*=============================*
*झारखण्ड कोविड-19 बुलेटिन : झारखण्ड में 98 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में तीन संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 345259 पॉजिटिव मामले, 1113 सक्रिय मामले, 339036 ठीक, 5110 मौतें हुई है।*