झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई नगर परिषद द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को पानी टंकी से सफीगंज मोहल्ला तक दो इंच पाइप लगाने का प्रस्ताव भेजा

जुगसलाई नगर परिषद द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को पानी टंकी से सफीगंज मोहल्ला तक दो इंच पाइप लगाने का प्रस्ताव भेजा

जमशेदपुर – जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा द्वारा नागरिकों के साथ हुए समझौते के मुताबिक कार्यपालक पदाधिकारी ने नागरिक संघर्ष समिति द्वारा दिए गए ज्ञापन के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेज कर पानी टंकी से लेकर सफीगंज मोहल्ला बंटी सिंह के घर तक दो इंची पाइप लगाने का प्रस्ताव भेज दिया है जिसकी एक प्रति नागरिक संघर्ष समिति को भी दी गई है
दूसरी ओर सफीगंज मोहल्ला के 400 परिवार पानी के लिए आज भी तरसते रहे लेकिन अभी तक पाइप का फॉल्ट नहीं मिल पाया है
नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि फिलहाल नगर परिषद रोजाना चार टैंकर पानी उपलब्ध करवा रही है परंतु आज भी जुगसलाई सफीगंज मोहल्ला में उत्पन्न पानी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है दूसरी ओर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश निर्गत तत्काल पानी समस्या का निदान करने को कहा है