जमशेदपुर – जुगसलाई गौशाला चौक पर झारखंड प्रदेश काग्रेस कमेटी के सचिव के के शुक्ल द्वारा गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।इसका आयोजन सुदर्शन तिवारी ने किया ।इस अवसर पर टॉफी और लड्डू वितरण किया गया।मौके पर जीतेंद्र सिंह ज्योति मिश्रा सन्तोष सिन्हा मलखान दुबे , गोस्वामी सन्तोष रजक कमरुद्दीन तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सम्बंधित समाचार
18 एवं 19 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगा भव्य मिथिला महोत्सव का आयोजन
जुगसलाई फाटक के समीप जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया
बलवंत सिंह शेरों का खुशीपुर को समर्थन सहयोगियों एवं संगत की भावना के मद्देनजर फैसला लिया : शेरों गुरु घर की मर्यादा एवं संगत की भावना का पूरा सम्मान होगा: खुशीपुर