झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

केरला समाजम् मॉडल स्कूल में परीक्षा पर चर्चा आयोजित

केरला समाजम् मॉडल स्कूल में परीक्षा पर चर्चा आयोजित

समय प्रबंधन सीखना हो तो बच्चे अपने माता जी के दिन भर की क्रिया-कलापों पर ध्यान दें–माननीय मोदी जी

आज  केरला समाजम मॉडल स्कूल के सभागार में भारत सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा पर चर्चा  कार्यक्रम का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने चर्चा की। इसमें केरला समाजम् स्कूल के कक्षा आठवीं, नवमी और ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और उनके विचारों को सुना। इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो,गुंजन यादव(भाजपा जिलाध्यक्ष),के.पी.जी.नायर(चेयरमैन केरला समाजम् माडल स्कूल) प्राचार्या  नंदनी शुक्ला, विमल जालान(राष्ट्रीय कार्यक्रम जिला संयोजक),अमिताभ सेनापति(राष्ट्रीय कार्यक्रम जिला संयोजक),शिवप्रकाश, संजीव कुमार(सांसद प्रतिनिधि) उपप्राचार्या  रीना बनर्जी,  सुजाता सिंह, ए. एल. अब्राहम एवं  राजन कौर उपस्थित थीं।इसके अलावा केरला समाजम् स्कूल से जुड़े सभी अधिकारी भी उपस्थित थे । यह कार्यक्रम सुबह 11.00 से 1.00 तक चला।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को शाल और पौधा देकर सम्मानित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन  राजन कौर(उप प्राचार्या) ने किया।