झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जरुरतमंद चेहरे की खुशी से बड़ा कोई पुण्य नहीं : काले

जरुरतमंद चेहरे की खुशी से बड़ा कोई पुण्य नहीं : काले

घाटशिला – घाटशिला और धालभूमगढ के ग्रामीण क्षेत्रों में काले ने की कंबल सेवा हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से कंबल वितरण जारी रखते हुए पांवड़ा, गोपालपुर, धर्मबहाल, मऊभंडार पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, कासीदा, घाटशिला, नूतनगढ़, सरेंगशोल, जोडशोल, बांस काटिया , कनोमहुली, उल्दा, घोसदा, आमदा, गिरिड, धालभूमगढ आदि ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद बुजुर्गों एवं माताओं के बीच कंबल सेवा की गई।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि कंबल की सेवा जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए है, इसका एकमात्र उद्देश्य है सेवा करना है। उन्होंने कहा कि यह पुनीत कार्य सभी के स्नेह, सहयोग एवं आशीर्वाद से ही संभव है।
इन सेवा कार्यों को सफल बनाने में घाटशिला से जिला परिषद कर्ण सिंह, शिव रतन अग्रवाल, कौशक कुमार, साहिल, सायन, सुजन मन्ना, देवाशीष, प्रीतम, संदीप कुमार धालभूमगढ से जिला पार्षद सह भाजपा नेत्री देवयानी मुर्मू, पंचायत समिति आशा शीट, मुखिया पायो हेंब्रम, वार्ड मेंबर गोपेश शीट, श्रवण सिंह हर हर महादेव परिवार से अखिलेश पांडे, जूगुन पांडे, प्रिंस सिंह, बिभाष मजुमदार, विक्रम ठाकुर, सरबजीत सिंह टोबी, मनीष सिंह, संतोष यादव, धीरज चौधरी, अमित पाठक, शशिकांत कुमार, पिंटू भिरभरिया, विक्की तारवे, मनु ढोके, सूरज चौबे, रोहित मिश्रा, अजय भिरभरिया एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही।