झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जनसंपर्क पदाधिकारी सिमडेगा के पद पर पदस्थापित अजय कुमार का हृदय गति रुकने से कोलकाता में निधन

जनसंपर्क पदाधिकारी सिमडेगा के पद पर पदस्थापित अजय कुमार का हृदय गति रुकने से कोलकाता में निधन

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सिमडेगा के पद पर पदस्थापित अजय कुमार का आज कोलकाता में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। छठी जेपीएससी के झारखंड सूचना सेवा के अधिकारी थे*

*गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का दिया आदेश कोल्हान डीआईजी बोले- कोरोना दवा की कालाबाजारी करने वालों पर करेंगे कार्रवाई जिले के संक्रमितों के लिए पुलिस ने अच्छी पहल की है। अब अगर किसी भी परिवार के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित हो जाते हैं और वे अस्पताल जाने में असमर्थ हैं तो ऐसे में जमशेदपुर पुलिस के वाट्सएप नंबर 7091091825 पर सूचना दें। पुलिस संबंधित परिवार का सहयोग करेगी, उक्त बातें कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय के शहीद दुखिया मुर्मू के सभागार बैठक में कही। ताकि जरुरतमंदों की मदद की जा सके और उन्हें समय पर मदद मिल सके।
इस बैठक में वरीय एसपी डाॅ.एम तमिल वाणन, सिटी एएसपी कुमार गौरव समेत जिले के सभी डीएसपी, थानेदारों के साथ बैठक की। बैठक में डीआईजी ने डीएसपी और थानेदारों को लॉकडाउन को लेकर बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। डीआईजी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से संबंधित कोई भी दवा की कालाबाजारी करते हैं तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सभी पुलिसकर्मी जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें और उन्हें अपेक्षित सहयोग करें। डीआईजी ने कहा-वर्तमान समय में विधि व्यवस्था का संधारण करते हुए खुद एवं पुलिस परिवार को कोरोना से सुरक्षित रहते हुए आम लोगों की पुलिस मदद करें।
डीआईजी ने आम लोगों से भी लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा लॉकडाउन का पालन करने से ही कोरोना वायरस को फैलने से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्य के लिए ही लोग घर से बाहर निकलें। कार्य से संबंधित दस्तावेज भी लोग अपने साथ लेकर जाएं। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने वालों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। मिलजुल कर ही कोरोना को हराया जा सकता है*

*कोविड वैक्सीनेशन जमशेदपुर झारखंड 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीकाकरण के देशव्यापी अभियान की शुरुआत एक मई यानी शनिवार से हो गई। हालांकि, कई राज्यों ने वैक्सीन के स्टाॅक की कमी का हवाला देते हुए अभियान शुरू करने से हाथ खडे कर दिए। इसकी कडी में झारखंड में भी 18 से 45 आयुवर्ग के लोगों को अभी कोरोना टीका के लिए इंतजार करना पडेगा। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने 18 से अधिक एवं 45 से कम उम्र के लोगों के टीकाकरण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। सरकार ने कहा है कि वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता के बाद कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की जाएगी। 45 वर्ष से अधिक लोगों को भी नहीं मिल पा रही है वैक्सीन दरअसल वैक्सीन की कमी पहले से ही है। अभी 45 वर्ष से अधिक लोगों को कोरोना का टीका देने का कार्यक्रम चल रहा है। वैक्सीन की कमी की वजह से यह कार्यक्रम भी सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। पहला डोज ले चुके लोगों को दूसरा डोज देना भी प्राथमिकता में है। हालात यह हैं कि जमशेदपुर शहर में वैक्सीन की किल्लत की वजह से शनिवार को शहरी क्षेत्र के अधिकांश सेंटरों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रभावित रहा। वैक्सीन नहीं मिलने से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। वैक्सीन सेंटर पर मौजूद कर्मचारियों का कहना रहा कि वैक्सीन खत्म होने की वजह से वैक्सीनेशन फिलहाल बंद कर दिया गया है। सिर्फ साकची स्थित रवींद्र भवन व बिष्टुपुर स्थित एलआईसी भवन में वैक्सीनेशन हो सका। इधर, सिविल सर्जन डॉ. ए के लाल का कहना है कि वैक्सीन उपलब्ध होने पर सभी केंद्रों पर कार्यक्रम सुचारू हो जाएगा। पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ. ए के लाल ने बताया कि राज्य से वैक्सीन की मांग की गई है। वहां से आते ही 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा
वैक्सीन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए एक लाख से अधिक डोज की मांग की गई है ताकि अभियान प्रभावित नहीं हो। सिविल सर्जन डॉ. ए के लाल ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए हर कोई वैक्सीन ले ताकि वायरस शरीर में प्रवेश कर भी जाए तो वह ज्यादा प्रभावित नहीं कर सकें।*

*उपायुक्त सूरज कुमार और एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने खासमहल सदर हॉस्पिटल का आज निरीक्षण किया,दिए कई दिशा निर्देश

वहीं उपायुक्त और एसएसपी ने वैक्सीन सेंटर ऑक्सीजन पाइप लाइन का निरीक्षण किया, इसके अलावा नए बन रहे नए आईयूसु वार्ड का भी निरीक्षण किया,और डॉक्टरों से मिलें, वहीं जिला के सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार लाल को कई दिशा निर्देश भी उपायुक्त ने दिया वहीं उपायुक्त सूरज कुमार ने पत्रकारों को कहा की मरीजो को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगा,जल्द आईसीयू वार्ड चालू होने वाली हैं,ऑक्सीजन पाइप लाइन का भी हमलोगों ने निरीक्षण किया ,वैक्सीन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया और सिविल सर्जन को कई दिशा निर्देश भी दिया गया हैं, इस कोरोना काल में ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत हैं ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सकें