झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जनप्रतिनिधि के प्रति पुलिसिया रवैया उचित नहीं भटकी पुलिस सुदेश मॉडल पर करे अमल: कन्हैया सिंह

जनप्रतिनिधि के प्रति पुलिसिया रवैया उचित नहीं भटकी पुलिस सुदेश मॉडल पर करे अमल: कन्हैया सिंह

जमशेदपुर- आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने मानगो निवासी भाजपा नेता विकास सिंह के घर रात्रि में पुलिसिया दबिश और उस पर बर्बरता पूर्वक कारवाई पर तीखा प्रतिक्रिया देते हुए कहा की इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं क्योंकि राज्य के वर्तमान हालात और उसमें भी पुलिसिया व्यवहार जो एक जनप्रतिनिधि के साथ करना दुर्भाग्यपूर्ण है जिला पुलिस को अगर गिरफ्तारी करनी है तो उन्हें दूरभाष पर संपर्क कर उन्हें बुला लेना चाहिए और वैसे जनप्रतिनिधि जो हर समय सड़क पर ही जन मुद्दों के साथ संघर्ष करता है और इसके लिए आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर राज्य में सुदेश मॉडल लागू करने की बात की जाएगी क्योंकि वर्तमान समय में किसी थाना में पानी पीने और पिलाने की व्यवस्था नहीं है आम नागरिक थाना जाने से डरने लगे हैं पुलिस और पब्लिक का मैत्री भाव खत्म होने लगा है इन सारे विषयों को लेकर आजसू गंभीर है और सुदेश मॉडल जो प्रशासन को अपने बोलचाल की भाषा में नरमी लाने और व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है ।