झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जन जागरण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सरायकेला जिला अंतर्गत आदित्यपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस द्वारा नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में जन जागरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया

आज जन जागरण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सरायकेला जिला अंतर्गत आदित्यपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस द्वारा नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में जन जागरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस जन जागरण कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा आदित्यपुर के इमली चौक से जन जागरण पदयात्रा निकाली गई जो इमली चौक, मुस्लिम बस्ती, दिन्दली बाजार, आदित्यपुर थाना के सामने से होते हुए शेरे पंजाब सतपथी चौक पहुंची. वहां से छवि महतो के आवास दिन्दली बस्ती, एस टाइप चौक, एस टाइप कॉलोनी होते हुए उत्तम टेंट हाउस से पुनः इमली चौक पहुंच कर समाप्त हुई. इस जन जागरण पदयात्रा कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार की विफलताओं को और जनविरोधी नीतियों को उजागर किया गया। केंद्र सरकार द्वारा थोपी गई महंगाई , बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और सरकारी उपक्रमों को अंबानी और अदानी जैसे बड़े बड़े पूंजीपतियों के हाथों में बेचने की निंदा की गई एवं केंद्र की जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को जनता का भरपूर समर्थन भी मिला.
जन जागरण पदयात्रा और समापन कार्यक्रम का नेतृत्व नगर अध्यक्ष संतोष सिंह ने किया एवं इस कार्यक्रम में जन जागरण कार्यक्रम के सरायकेला खरसावां जिला के प्रभारी रियाजुद्दीन खान, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष छोटराय किस्कू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समरेंद्र नाथ तिवारी, जगदीश नारायण चौबे, राजा साहब, रिजवान खान , सलीम खान, विनोद प्रधान, ए ए जे अशरफ बब्बन, प्रशांत कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, ब्रजेश सिंह, मरांग बास्के, सुरेंद्र सिंह, मज़हर , सत्यप्रकाश समेत कई अन्य कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता एवं स्थानीय अन्य कई लोग शामिल थे.