झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय का दोनों लिफ्ट वर्षो से खराब बुजुर्गों को होती है परेशानी: सुधीर कुमार पप्पू

जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय का दोनों लिफ्ट वर्षो से खराब बुजुर्गों को होती है परेशानी: सुधीर कुमार पप्पू

जमशेदपुर न्यायालय का दोनों लिफ्ट वर्षो से खराब होने से वरिष्ठ अधिवक्ता, बुजुर्ग वकील, बुजुर्ग क्लाइंट एवं महिला एवं दिव्यांग लोगों को ऊपरी तल्ला मैं जाने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल करने से काफी कठिनाई हो रही है। एक लिफ्ट बरसों से खराब है एवं एक लिफ्ट जब से न्यायालय खुला है तब से वह भी खराब है।जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है। आज अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने दूरभाष पर ऊर्जा विभाग के जूनियर इंजीनियर घनश्याम साह से इन दोनों लिफ्ट के बारे में चर्चा की, जिस पर जूनियर इंजीनियर ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द मरम्मत कर लिफ्ट चालू किया जाएगा। हालांकि सीएफआई समाचार रिपोर्टर द्वारा पूछे जाने पर इंजीनियर घनश्याम शाह ने बताया कि बीस दिन पहले एक लिफ्ट को मरम्मत कराकर चालू कराया गया था जबकि अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू से पूछे जाने पर बताया इंजीनियर झूठ बोल रहे हैं। दोनों लिफ्ट बर्षों से खराब पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि लिफ्ट की मरम्मत इंजीनियर द्वारा यदि नहीं कराई गई तो इसकी शिकायत झारखंड हाई कोर्ट और झारखंड बार एसोसिएशन को करेंगे