झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर पुलिस ने हद कर दी चेकिंग के लिए लगवा दी दोपहिया वाहन चालकों की लंबी कतार

जमशेदपुर पुलिस का वाकई में जवाब में नहीं। चौक-चौराहे पर हमेशा चेकिंग चलाती है, बावजूद अपराध करने वाले कन्नी काटकर निकल जाते हैं और पुलिस पकड़ नहीं पाती है। चेकिंग अभियान चलाना अच्छी बात है, लेकिन आम लोगों को परेशानी नहीं हो इसके भी ध्यान रखने की जरूरत है।

शनिवार शहर के साकची थाना क्षेत्र समेत कई इलाके में चेकिंग अभियान चलाया गया। अचानक चेकिंग से दोपहिया चालकों में ह़डकंप मच गया। साकची के हाथी-घोड़ा मंदिर के पास चेकिंग अभियान में लगे पुलिसकर्मियों ने तो हद कर दी। दोपहिया चालकों को रोककर एक किलोमीटर की लाइन लगवा दी जिससे सड़क जाम हो गई। चालकों को कतार में खड़े होने का फरमान दिया गया। चालक कतार में खड़े हो गए।

एक-एक कर नाम-पता कर रहे थे पुलिसकर्मी

एक-एक कर चालकों से एक पुलिसकर्मी सड़क किनारे खड़े होकर नाम-पता नोट करते रहे। इस दौरान किसी को डयूटी जाने में विलंब हुआ तो किसी के जरूरी काम छूट गए। समय बर्बाद हुए। परिवार वाले भी परेशान हुए। एक-एक घंटे सड़क किनारे खड़े रहने को मजबूर होना पड़ा। इनकी भीड़ देख नजदीक बढ़ रहे दूसरे वाहन चालक जहां से निकलने का रास्ता मिला निकल लेने में ही भलाई समझी। शनिवार दोपहर चेकिंग में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।