झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने झारखंड के पथ निर्माण विभाग के सचिव से चार सौ करोड़ रुपए के खर्च पर बनने वाले मानगो-साकची फ़्लाइओवर की डिज़ाइन, डीपीआर, संभाव्यता प्रतिवेदन, विस्तृत प्राक्कलन और ट्रैफ़िक सर्वे की रिपोर्ट उपलब्ध कराने अथवा इनके संदर्भ में विभागीय अभियंताओं के साथ एक बैठक आयोजित कराने का सुझाव दिया है

राँची- जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने झारखंड के पथ निर्माण विभाग के सचिव से चार सौ करोड़ रुपए के खर्च पर बनने वाले मानगो-साकची फ़्लाइओवर की डिज़ाइन, डीपीआर, संभाव्यता प्रतिवेदन, विस्तृत प्राक्कलन और ट्रैफ़िक सर्वे की रिपोर्ट उपलब्ध कराने अथवा इनके संदर्भ में विभागीय अभियंताओं के साथ एक बैठक आयोजित कराने का सुझाव दिया है और कहा है कि भले ही इस परियोजना की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति हो गई है मगर इसमें कई ख़ामियाँ है. इस परियोजना की तकनीकी स्वीकृति आनन फ़ानन में हुई है और मंत्रिपरिषद से प्रशासनिक स्वीकृति लेने के पीछे भी जनहित की भावना नहीं बल्कि राजनीतिक हित साधने की सुनियोजित बू आ रही है. मानगो नगर निगम चुनाव के बाद इस पर सम्यक् विचार कर आगे की कार्रवाई किया जाना श्रेयस्कर होगा.