झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22.01.2024 को रानी एडवेंचर एण्ड वेल्फेयर ट्रस्ट को राम मंदिर बिष्टुपुर से राम मंदिर, टेल्को तक रथयात्रा निकालने की अनुमति देने के लिए जमशेदपुर के उपायुक्त को पत्र लिखा

जमशेदपुर- जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22.01.2024 को रानी एडवेंचर एण्ड वेल्फेयर ट्रस्ट को राम मंदिर बिष्टुपुर से राम मंदिर, टेल्को तक रथयात्रा निकालने की अनुमति देने के लिए जमशेदपुर के उपायुक्त को पत्र लिखा। पत्र की प्रतिलिपि वरीय पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम को भी प्रेषित की गयी है। पत्र की प्रति संलग्न है।

उपायुक्त
पूर्वी सिहभूम, जमशेदपुर

महोदय,
रानी एडवेंचर एण्ड वेल्फेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सोमनाथ बनर्जी का मुझे संबोधित पत्र की प्रति संलग्न है। इन्होंने सूचित किया है कि 22.01.2024 को उनका संगठन राम मंदिर बिष्टुपुर से राम मंदिर, टेल्को तक भगवान श्री राम की छवि के साथ एक रथयात्रा का आयोजन कर रहे हैं। रथयात्रा में एक रथनुमा वाहन के साथ करीब 50 की संख्या में उनके कार्यकार्ता छोटे वाहनों के साथ रहेंगे और रथयात्रा का उत्सव मानाएंगे। उन्होंने इसके लिए राम मंदिर बिष्टुपुर से राम मंदिर, टेल्को के बीच जिन थाना क्षेत्रों से यह रथ गुजरेगा वहाँ के थाना प्रभारियों से अनुमोदित कराकर अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम को आवेदन की प्रति अग्रसरित किया है परंतु अभी तक उन्हें आयोजन की अनुमति नहीं मिली है। मैं रानी एडवेंचर एण्ड वेल्फेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सोमनाथ बनर्जी को बहुत अच्छी तरह जानता हूँ। इनकी गतिविधियाँ सराहनीय है।
अनुरोध है कि अयोध्या के श्री राम मंदिर में प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22.01.2024 को आयोजित इनके उपर्युक्त रथयात्रा की अनुमति प्रदान की जाय।
सधन्यवाद,
भवदीय
ह॰/-
सरयू राय