झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के द्वारा चलाये जा रहे ‘श्री बाला जी अनपूर्णा मध्यान्न भोजन कार्यक्रम’ की आज विधायक सरयू राय ने समीक्षा किया

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के द्वारा चलाये जा रहे ‘श्री बाला जी अनपूर्णा मध्यान्न भोजन कार्यक्रम’ की आज विधायक सरयू राय ने समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान मध्यान्ह भोजन के संयोजक सुधीर सिंह और स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अशोक गोयल मौजूद थे। समीक्षा के दौरान विधायक सरयू राय ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की बेहतर संचालन के कई सुझाव दिए। बैठक में तय किया गया कि उक्त भोजन केंद्र का लेखा-जोखा और पारदर्शिता के लिए इसका संचालन ‘स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट’ के माध्यम से किया जायगा एक मार्च से इसका संचालन स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के द्वारा किया जायगा । भोजन केन्द्र के संयोजक सुधीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते एक सप्ताह में कुल 743 लोगों ने 5 /- रुपये के कूपन से भोजन ग्रहण किया। सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन लगभग 100-125 लोगों को ही भोजन दिया जाना सम्भव हो पायेगा। प्रत्येक रविवार को भोजन केन्द्र बन्द रहेगा । प्रतिदिन अलग अलग प्रकार की सब्जियों को भोजन में शामिल किया जायगा । निरन्तर भोजन की गुणवत्ता में सुधार किया जायेगा ।अन्न का एक दाना भी बर्बाद नहीं हो, साफ-सफाई और आत्मीयता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा ।