झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर में विदेशी सांप के साथ महिला गिरफ्तार करोड़ों में है इनकी कीमत

जमशेदपुर में विदेशी सांप के साथ महिला गिरफ्तार करोड़ों में है इनकी कीमत

इंटरनेशनल मार्केट में करोड़ों की कीमत वाले विदेशी सांप और अन्य जीव टाटानगर रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया है. जमशेदपुर में विदेशी सांप के साथ महिला गिरफ्तार की गयी है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जमशेदपुरः शहर के टाटानगर आरपीएफ की टीम ने दिल्ली जाने वाली ट्रेन से भारी संख्या में सांप और अन्य वन्य जीव के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली है. टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि महिला के पास से विदेशी सांप और अन्य जीव बरामद किया गया है, महिला को वन विभाग को सौंपा जाएगा जो आगे की कार्रवाई करेगी.
जमशेदपुर में झारखंड के रास्ते ट्रेन मार्ग से विदेशी सांपों और अन्य वन्य जीव की तस्करी का खुलासा टाटानगर आरपीएफ ने किया है. आरपीएफ की टीम ने दिल्ली जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में छापेमारी कर पुणे की रहने वाली एक महिला को विदेशी सांपों से भरे बैग के साथ गिरफ्तार किया है. आरपीएफ की टीम को सूचना मिली कि एक सूट पहनी हुई एक महिला विदेशी सांपों से भरा बैग झारखंड के टाटानगर के रास्ते दिल्ली की ट्रेन से जा रही है. इसी सूचना के आधार पर टाटानगर आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर दिल्ली जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस के जनरल बोगी से बैग समेत महिला को पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट लेकर पहुंची. जांच के दौरान पाया गया कि महिला के पास बरामद बैग में काफी संख्या में विदेशी सांप और डिब्बे में रखा हरे रंग की गिरगिट, जहरीली मकड़ी और काला कीड़ा पाया गया पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि एक व्यक्ति ने उसे बैग दिया है जिसे दिल्ली पहुंचाना है. महिला नागालैंड से गुवाहाटी पहुंची और वहां से हावड़ा से हिजली और हिजली से दिल्ली जा रही थी.
महिला के पास से बरामद सांपों की पहचान और उनकी गिनती के लिए स्नैक कैचर को बुलाया गया है, साथ ही वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई. बैग में अलग अलग नस्ल के विदेशी सांप के अलावा छोटी शीशी में मकड़ी और जहरीला काला कीड़ा को रखा हुआ था. बरामद सांप साउथ अफ्रीका में पाए जाते हैं. बताया जा रहा है कि बरामद सांप में सेंड बोआ नामक सांप की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 25 करोड़ से भी ज्यादा है. बोल पायथन जिसकी कीमत 25 हजार और व्हाइट बोल पायथन की कीमत साइज के अनुसार 40 हजार के लगभग है. वहीं बीटल नामक काला कीड़ा की कीमत 200 रुपया प्रति है. वहीं ग्रीन इग्नूआ छिपकली जैसा दिखने वाले जीव की कीमत 20 से 50 हजार के लगभग है. बरामद सांपों की गिनती में अलग अलग किस्म के कुल 29 बॉल पायथन पाए गए हैं. जिसमें सेंड बोआ 2, यूरोपियन बीटल काला कीड़ा 18, ग्रीन इग्नूआ 12, एक बॉक्स में रखी हुई 300 जहरीली मकड़ी शामिल है.
पहली बार टाटानगर रेलवे स्टेशन में सांपों की तस्करी का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी देते हुए टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय तिवारी ने बताया की खड़गपुर कंट्रोल से सूचना मिली थी कि नीलांचल एक्सप्रेस में एक महिला सांपों से भरा बैग लेकर जा रही है. सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई और जांच के दौरान यह पाया गया की बैग में 28 किस्म के अलग अलग साइज के सांप है और जहरीली मकड़ी और छिपकली भी है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि जिस व्यक्ति ने महिला को बैग दिया था वह महिला के संपर्क में है और दिल्ली पहुंचने पर उसे बताया जाता कि बैग किसे देना है. इस मामले को वन विभाग के अधिकारी के अधीन किया जा रहा है वह आगे की कार्रवाई करेंगे