झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर में झारखंड का पहला कोरोना वॉरियर्स पार्क, टाटा ने शहरवासियों को दी सौगात

जमशेदपुर में झारखंड का पहला कोरोना वॉरियर्स पार्क, टाटा ने शहरवासियों को दी सौगात

जमशेदपुर में कोरोना वॉरियर पार्क का निर्माण किया गया है. टाटा स्टील की स्थापना दिवस के एक दिन पहले शहर के लोगों को यह सौगात की गयी है. झारखंड का पहला कोरोना वॉरियर पार्क जमशेदपुर में बनाया गया है.

जमशेदपुरः शहर में टाटा स्टील की स्थापना दिवस से पूर्व शहर वासियों के लिए एक नई सौगात टाटा की ओर से दी है. जमशेदपुर के बिष्टुपुर में टाटा स्टील जुस्को द्वारा कोविड पार्क बनाया गया है, जो झारखंड में इस तरह का पहला पार्क है. इस पार्क के माध्यम से महामारी के दौर में अपना फर्ज निभाते हुए जान देने वाले और निष्ठा के साथ काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान दर्शायी गयी है.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर कीनन स्टेडियम के पास मुख्य सड़क के किनारे टाटा स्टील जुस्को द्वारा कोविड वॉरियर पार्क बनाया गया है. क्लीन सिटी ग्रीन सिटी स्टील सिटी के नाम से जाने जाने वाला लौहनगरी जमशेदपुर में प्रतिवर्ष 3 मार्च को स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर टाटा स्टील द्वारा शहर वासियों के लिए प्रतिवर्ष नई सौगात दी जाती है. जिसके तहत इस बार टाटा स्टील और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती के अवसर पर शहर में विभिन्न चौक चौराहों में कई बदलाव किए गए हैं.

वहीं कीनन स्टेडियम के सामने टाटा स्टील के जुस्को द्वारा कोविड वॉरियर्स पार्क बनाया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जुस्को अधिकारी सुकन्या दास ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स पार्क में कोरोना काल के दौरान लोगों का जीवन बचाने वाले डॉक्टर, नर्स, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स की याद में यह पार्क बनाया गया है. इस पार्क के बीचों-बीच पांच अलग-अलग मूर्तियां लगाई गयी हैं.
इस पार्क में बैठने के लिए भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि झारखंड में इस तरह का यह पहला पार्क है, जिसे जमशेदपुर में बनाया गया है. आम जनता इस पार्क का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि दो साल कोरोना काल एक चुनौती भरा समय रहा है, इस दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की जान बचाने और उनकी सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. समाज के ऐसे लोगों की याद में इस पार्क का निर्माण किया गया है.