झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर मे अल्ट्रासाउंड सेंटरों में हुई छापेमारी, मिली कई खामियां

जमशेदपुर: उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर सोमवार को कार्यपालक दंडाधिकारी सविता टोपनो एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमओ) डॉ. साहिर पाल के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की गई। इससे पूर्व टीम के सदस्यों ने साकची स्थित जिला यक्ष्मा विभाग में एक बैठक की।

बैठक में आगे की रणनीति तैयार की गई। इसके बाद शहर के दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की गई। इसमें साकची स्थित जीवन दीप डायग्नोस्टिक सेंटर व बाराद्वारी स्थिति हर्ष क्लिनिक शामिल है। जीवनदीप डायग्नोस्टिक सेंटर में कई प्रकार की खामियां व क्लिनिकल इस्टेबलिसमेंट एक्ट का उल्लंघन पाया गया।

प्रत्येक सेंटर के आगे लिखा होना चाहिए था कि यहां पर लिंग जांच नहीं होती है लेकिन कहीं नहीं लिखा गया था। इसे लेकर संचालक को चेतावनी दी गई और दोबारा खामियां मिलने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कहीं गई। वहीं सिविल सर्जन कार्यालय को बिना सूचना दिए पुरानी मशीन हटाकर नई मशीन संचालित किया जा रहा था। वहीं बाराद्वारी स्थित हर्ष क्लिनिक में लगभग सबकुछ अपडेट पाया गया।

सेंटर में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन सितंबर 2020 से खराब थी जिसकी सूचना सिविल सर्जन ऑफिस में दे दी गयी है। टीम में एसीएमओ डॉ. साहिर पॉल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एके लाल, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. बीएन उषा, डॉ. मीना कलुण्डिया, डॉ. विमलेश कुमार, डॉ. लक्ष्मी कुमारी, डॉ. मृत्युंजय धावड़िया, डॉ. राजीव लोचन, अधिवक्ता रिंकी तिवारी, निशांत कुमार, पीयूष कुमार, पंकज श्रीवास्तव, मीना मुखर्जी शामिल थे।