झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज, एसडीओ कार्यालय धालभूम और आईटीडीए कार्यालय जमशेदपुर में बनाया गया पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र/ मतदान केन्द्र वाचन हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी/पुलिसकर्मी पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र/ मतदान केन्द्र में करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो चौबीसों घंटे कार्यरत है। दूरभाष पर निर्वाचन से सम्बन्धित कोई भी शिकायत / सुझाव / आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से सम्बन्धित सूचना दी जा सकती है।
दूरभाष संख्या निम्नवत है-

A. 0657-2440111

B. 0657-2221717

C. 0657-2221718
====================================================================================================
पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी नागरिकों / मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 9-जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी करने की तिथि 29 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। उक्त के आलोक में अपील है कि, जो व्यक्ति 01.04.2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है या उससे अधिक है एवं मतदाता सूची में नाम निबंधित कराने की योग्यता रखते है, परन्तु उनका नाम मतदाता सूची में निबंधित नहीं है तो, वे अपना नाम जोड़वाने हेतु, प्रपत्र 6 में अपने सम्बन्धित मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ./ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (सम्बन्धित प्रखण्ड / कार्यालय में) से प्रपत्र (निशुल्क) प्राप्त कर फोटोग्राफ एवं आवश्यक कागजात सहित भरकर उक्त नामित पदाधिकारी को/कार्यालय में जमा कर सकते है अथवा https://voters.eci.gov.in/ Voter Helpline App पर दिनांक 26.04.2024 तक आवेदन कर सकते है।
पुनः अपील है कि, आप अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच करवा लें, जिसके लिए आप https://voters.eci.gov.in/ Voter Help Line App एवं Toll Free No.- (0657) 1950 के माध्यम से अथवा अपने सम्बन्धित मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ./ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय से भी जांच करा सकते है।
09- जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (महत्वपूर्ण तिथियां)
अधिसूचना जारी होने की तिथि- 29 अप्रैल 2024
नामांकन की अंतिम तिथि- 06 मई 2024
स्क्रूटनी की तिथि- 07 मई 2024
नाम वापसी की अंतिम तिथि- 09 मई 2024
मतदान की तिथि- 25 मई 2024
मतगणना की तिथि- 04 जून 2024
चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने की तिथि- 06 जून 2024
===================================================================================================
जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज, एसडीओ कार्यालय धालभूम और आईटीडीए कार्यालय जमशेदपुर में बनाया गया पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र/ मतदान केन्द्र वाचन हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी/पुलिसकर्मी पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र/ मतदान केन्द्र में करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
19 से 21 मई तक चलेगी पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया

जमशेदपुर- ‘कोई मतदाता छूटे नहीं’ के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के पहल पर निर्वाचन कार्य में कार्यरत / प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारियों/कर्मियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाना है । शत प्रतिशत चुनाव ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों/ कर्मियों/ पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोगों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के द्वारा जिला मुख्यालय में अवस्थित जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज, एसडीओ कार्यालय धालभूम और आईटीडीए कार्यालय को पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र एवं मतदान केन्द्र के रूप में अधिसूचित किया गया है
निर्गत आदेश के आलोक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 44-बहरागोडा, 45-घाटशिला (अ.ज.जा.), 46-पोटका (अ.ज.जा.) 47-जुगसलाई (अ.जा.) क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1, 2, 3, 4 तथा अन्य पदाधिकारी और कर्मी के लिए कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के बहुउद्देशीय परीक्षा हॉल में मतदान करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार 48-जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1, 2, 3, 4 तथा अन्य पदाधिकारी और कर्मी के लिए कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के साइंस ब्लॉक (लैब-1) में मताधिकार करने की सुविधा रहेगी ।
वहीं, 49-जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1, 2, 3, 4 तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मी के लिए कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के साइंस ब्लॉक (लैब-3) को मतदान हेतु सुविधा केन्द्र के रूप में अधिसूचित किया गया है ।

9-जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल (Police Personnel) तथा झारखंड राज्य के अन्य जिला के मतदाता सूची में निबंधित मतदाता एसडीओ कार्यालय, धालभूम अवस्थित कार्यपालक दण्डाधिकारी कक्ष में पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
9-जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आवश्यक सेवा के रूप में चिन्हित मतदाता (मीडिया कर्मी सहित) अधिसूचित मतदान केन्द्र आईटीडीए कार्यालय जमशेदपुर में पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे