झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर ब्लड बैंक में अफेरेसिस प्रणाली से अनुराग मिश्रा जिन्होने पहली बार एसडीपी दिया तथा पूर्व में वे 14 बार नियमित रक्तदान कर चुके हैं, वहीं जैनेन्द्र शर्मा जिन्होने आज के एसडीपी डोनेशन के साथ पच्चीसवां रक्तदान पूरा कर लिया, वे पूर्व में 23 बार नियमित एवं दूसरी बार एसडीपी दान कर चुके हैं

जमशेदपुर-  भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा चलाये जा रहे रक्तदान अभियान के तहत जागरुक रक्तदाताओं के जुड़ने से ब्लड कम्पोनेन्ट डोनेशन को लगातार सफलता मिल रही है जिसके कारण हर जरूरतमंद को भी समय पर इसकी आपूर्ति होने पर उनका जीवन बच रहा है। इसी क्रम में सप्ताहांत में दो रक्तदाताओं ने एसडीपी का डोनेशन किया। रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के ब्लड कम्पोनेंट डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह इस कार्य में तत्परता से जुड़े रहते हैं ताकि जरुरतमंदों को समय पर इसकी आपूर्ति की जा सके, जमशेदपुर ब्लड बैंक में अफेरेसिस प्रणाली से अनुराग मिश्रा जिन्होने पहली बार एसडीपी दिया तथा पूर्व में वे 14 बार नियमित रक्तदान कर चुके हैं, वहीं जैनेन्द्र शर्मा जिन्होने आज के एसडीपी डोनेशन के साथ पच्चीसवां रक्तदान पूरा कर लिया, वे पूर्व में 23 बार नियमित एवं दूसरी बार एसडीपी दान कर चुके हैं। दोनों रक्तदाताओं के एसडीपी डोनेशऩ पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के महाप्रबंधक  संजय चौधरी एवं वरीय चिकित्सक डॉ. एल. बी. सिंह तथा रेड क्रॉस के ब्लड कम्पोनेन्ट डोनेशऩ प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया