झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील यूआईएसएल से आगे नहीं बढ़ा है मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना का फेज-2 शुरू करने पर विचार- सरयु राय

जमशेदपुर- पिछले कई महिनों से मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना का फेज-2 शुरू करने पर विचार हो रहा है। मुझे उम्मीद थी कि अब तक यह काम काफी आगे बढ़ा होगा। परन्तु आज मैंने नगर विकास विभाग की कंपनी ‘जुडको (झारखण्ड शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम)’ के परियोजना निदेशक से बात हुई तो पता चला कि अभी तक यह मामला जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील यूआईएसएल से आगे नहीं बढ़ा है और कोई प्रस्ताव नगर विकास विभाग के मुख्यालय में नहीं आया है। मैंने इस बारे में जमशेदपुर अक्षेस के विषेष पदाधिकारी और टाटा स्टील यूआईएसएल के संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर पता किया कि इस बारे में 06 मई, 2023 को जो बैठक हुई, उसमें लिये गये निर्णयों पर क्या कार्रवाई की गई है ? उन्होंने मुझे उस बैठक की कार्यवाही तो उपलब्ध करा दिया और साथ ही यह भी बताया कि इस बारे में कोई प्रगति नहीं हुई है। बाद में जमशेदपुर अक्षेस के विषेष पदाधिकारी ने मुझे सूचित किया कि वे कल 11.00 बजे पूर्वाह्न इस मामले में टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

यह विषय अत्यंत गंभीर है इसलिए मैंने इस बारे में नगर विकास विभाग की कंपनी जुडको के परियोजना निदेशक से बात किया और पत्र के माध्यम से एक प्रस्ताव नगर विकास विभाग के सचिव को भेजा तथा शीघ्र मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना के फेज-2 के लिए एक तकनीकी परामर्शी का चयन करने की प्रक्रिया आरंभ करने का आग्रह किया। सचिव और जुडको के परियोजना निदेशक को भेजे गये पत्र और उसके साथ जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में दिनांक 06 मई, 2023 को हुई बैठक की कार्यवाही संलग्न है।