झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर : आज पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो से उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपकर बागबेड़ा के खेलकूद मैदान को बचाने का आग्रह किया

जमशेदपुर : आज पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो से उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपकर बागबेड़ा के खेलकूद का मैदान बी.एन.आर. ग्राउण्ड एवं वायरलेस मैदान बचाने का आग्रह किया । ज्ञापन के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद को बताया कि इन दोनों मैदान बीएनआर ग्राउंड एंव वायरलेस मैदान में खेल कूद, धार्मिक, समाजिक, वैवाहिक, एंव सास्कृतिक कार्यक्रम होते हैं परंतु अचानक से रेलवे प्रशासन द्वारा इन दोनों मैदानों में एफसीआई का गोदाम बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। सांसद विद्युतवरण महत़़ो ने कहा की किसी भी कीमत मे वायरलेस मैदान एंव बी.एन.आर ग्राउंड में एफसीआई गोदाम नही बनने दिया जायेगा।रेलवे के डी.आर.एम., जी.एम., रेल मंत्री को पत्र लिखुंगा एंव घनी आबादी एंव रेल काँलोनी की बीच एफ.सी.आई. गोदाम नही बनाने का मांग करूँगा। रेलवे अन्य खाली जगहों पर गोदाम बनाये
प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप से मुखिया प्रतिमा मुण्डा, बुधराम टोप्पो, पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र चौहान, नीरज सिंह, वार्ड सदस्य सुरेश निषाद, शशी शाह, अजय दुबे, श्याम साहू, प्रमोद शाह, राजू ठाकुर, उमेश शर्मा, कामेश्वर सिंह, सहित भारी संख्या लोग शामिल थे।