झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिले में कोविड-19 से मृत 734 व्यक्ति के आश्रितों/परिजनों को अबतक किया गया भुगतान, 80 आवेदन प्रक्रियाधीन, शेष पीड़ित परिजनों/आश्रितों से भी जल्द आवेदन जमा करने की अपील

जिले में कोविड-19 से मृत 734 व्यक्ति के आश्रितों/परिजनों को अबतक किया गया भुगतान, 80 आवेदन प्रक्रियाधीन, शेष पीड़ित परिजनों/आश्रितों से भी जल्द आवेदन जमा करने की अपील

गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, (आपदा प्रबंधन प्रभाग) झारखंड सरकार के द्वारा कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों/आश्रितों को 50000.00 (पचास हजार) की दर से मुआवजा भुगतान हेतु निर्देश प्राप्त है। वर्तमान में अब तक पूर्वी सिंहभूम जिला में कुल 734 आश्रितों को मुआवजा भुगतान किया जा चुका है एवं 80 आश्रितों का भुगतान प्रक्रिया में है। वहीं कोविड19 से मृत कुल लोगों की संख्या 1132 है। शेष कोविड-19 से मृत व्यक्ति के परिजन / आश्रित जिन्हें अबतक अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया गया है उन सभी से अपील है कि यथाशीघ्र संबंधित कागजात/ प्रमाण पत्र सहित आवेदन अपने संबंधित अंचल कार्यालय में समर्पित करेंगे।

निम्न कागजात/ प्रमाण पत्र सहित आवेदन अंचल कार्यालय में जमा करना होगा-

1- COVID-19 मौत का आधिकारिक दस्तावेज(Official Document For COVID-19 Death) -CDAC Form

2- कोविड-19 से मृत्यु के संबंध में स्व-अभिप्रमाणित प्रमाण-पत्र। (अस्पताल से प्राप्त मेडिकल कागजात/कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट)

3- दावा प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति के पहचान पत्र (आधर कार्ड / मतदाना पहचान पत्र/पासपोर्ट/ड्राईविंग लाईसेंस/पैन कार्ड) में से कोई एक की स्व-अभिप्रमाणित प्रति ।

4- दावा प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति के बैंक खाता (खाता संख्या एवं अन्य विवरणी स्पष्ट रूप से अंकित हो) की स्व०-अभिप्रमाणित प्रति।

5- मृतक का आधार कार्ड।

6- मृत्यु प्रमाण पत्र।*=========================**=========================*उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद द्वारा पटमदा प्रखंड में बैठक कर मनरेगा योजना अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण/ योजना पूर्णता/ बिरसा हरित ग्राम योजना /एनएमएमएस /आधार सीडिंग तथा पीएम आवास योजना में प्रगति आदि की समीक्षा की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी पटमदा/ प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा/ प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/ पंचायत सचिव एवं जनसेवक/ जिला स्तरीय डी.आर.डी.ए/ पीएमएवाई सेल के पदाधिकारी उपस्थित थे।

सामाजिक अंकेक्षण अंतर्गत पटमदा प्रखंड में कुल 577 मामलों के विरुद्ध 567 योजनाओं का ATR अपलोड कर दिए जाने की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी पटमदा द्वारा दी गई। उप विकास आयुक्त द्वारा मामलों को क्लोज करने पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया गया। प्रखंड पटमदा में सामाजिक अंकेक्षण अंतर्गत योजनाओं को निष्पादित किए जाने के मामले में प्रगति मात्र 28 % है । बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत पटमदा प्रखंड में कुल 109 एकड़ के विरुद्ध मात्र 20 एकड़ की ही स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से उपरोक्त संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा द्वारा बताया गया कि दो दिनों के अंदर शत प्रतिशत स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी । उक्त पर उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी पटमदा को दैनिक अनुश्रवण करते हुए योजनाओं को स्वीकृति करने का निर्देश दिया गया। योजना पूर्णता के संबंध में वैसे योजनाओं को जिसमें गत तीन वर्षों से व्यय नहीं किया क्या है, को पूर्ण करने अथवा एमआईएस में बंद करने का निर्देश दिया गया। इस हेतु प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पटमदा को योजनाओं की योजनावार समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही वैसी योजनाएं जिसमें 70 से 100% तक का राशि व्यय की जा चुकी है, को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा शत-प्रतिशत आधार सीडिंग एवं एनएमएमएस को लागू करने का निर्देश दिया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पटमदा प्रखंड के निचले पायदान पर होने पर उप विकास आयुक्त द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए आवासों के दैनिक अनुश्रवण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। समीक्षा के क्रम में पंचायत सचिव कमलपुर को आवासों की जानकारी नहीं होने पर तथा प्रखंड समन्वयक को नियमित अनुश्रवण नहीं करने पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। प्रखंड पटमदा में कुल आवासों के लक्ष्य 4201 के विरूध मात्र 3745 प्रतिशत आवास ही पूर्ण किए गए हैं। साथ ही विभागीय निर्देश के आलोक में आवासों की जियो टैगिंग करने का निर्देश सभी पंचायत सचिवों/ स्वयंसेवक को दिया गया। इसके अतिरिक्त प्रखंड कार्यालय में ससमय सभी कर्मियों को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।*=========================*