झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिले में आज तीसरी बार लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगी सख्त पाबंदी

उप विकास आयुक्त ने “पानी रोको पौधा रोपो” कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शुभारंभ, गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड के बेको पंचायत में गढ्ढा खोदाई कर किसानों को योजना के संबंध में किया मार्गदर्शन

राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिले में दिनांक 26 जून से 2 जुलाई 2021 तक व्यापक स्तर पर “पानी रोको पौधा रोपो” अभियान का संचालन किया जाना है । इस क्रम में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “पानी रोको पौधा रोपो” कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया । साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड अंतर्गत बेको पंचायत के बेको ग्राम में कृषक आशुतोष महतो के जमीन पर गढ्ढा खोदाई कर योजना के संबंध में मौके पर उपस्थित किसानों का मार्गदर्शन किया गया । इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है । इन योजनाओं को मिशन मोड में क्रियान्वित करने हेतु “पानी रोको पौधा रोपो” अभियान का शुभारंभ किया गया है । उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को मनरेगा योजनाओं से जोड़कर लाभप्रद रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही गांवों को जल स्वावलंबी बनाने एवं ग्रामीणों की आजीविका सुदृढ़ करने का सार्थक प्रयास है साथ ही “पानी रोको पौधा रोपो” अभियान भूजल संरक्षण एवं मृदा संरक्षण में भी काफी उपयोगी होंगे । उप विकास आयुक्त द्वारा इस अभियान के तहत बेको पंचायत में गड्ढा खोदाई के मौके पर पी.ओ/ए.पी.ओ डीआरडीए, बीपीओ, जे.ई, ग्राम रोजगार सेवक और अन्य उपस्थित थे
*=============================*
*=============================*
*जिले में आज तीसरी बार लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगी सख्त पाबंदी*

कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 24 जून की सुबह 6 बजे से 01 जुलाई सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की समयावधि को बढ़ाया गया है । साथ ही राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में शनिवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है । उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का जिलेवासी अक्षरश: अनुपालन करें। शनिवार की शाम 4 बजे से सोमवार के सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें ( सब्जी-फल – किराना दुकान सहित) बंद रहेंगी वहीं इस समयावधि में स्वास्थ्य सेवा और अन्य अनुमति प्राप्त सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान खुले रहेंगे ।
*संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान रविवार को क्या क्या खुले रहेंगे और क्या बंद रहेंगे*
रविवार को सभी दुकानें (सब्जी-फल- किराना, मिठाई, खाद्य पदार्थ की दुकान सहित) बंद रहेंगे । स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान जैसे दवा दुकान, डायग्नोस्टिक सेंटर, क्लीनिक अस्पताल, पेट्रोल पंप, सीएनजी-एलपीजी ऑउटलेट पूर्व की तरह खुले रहेंगे। रेस्तरां से होम डिलिवरी और टेक होम की सुविधा उपलब्ध रहेगी। राष्ट्रीय और स्टेट हाइवे वाले ढाबे, कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस तथा दूध विक्रय केन्द्र भी खुले रहेंगे ।
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने जिलावासियों से उक्त जारी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन करने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह काफी आवश्यक है कि हम राज्य सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें एवं कोरोना माहमारी से जिले को पूर्णतया सुरक्षित रखें। उन्होंने आमजनों से निर्देशों का पालन कर जिला प्रशासन को संपूर्ण लॉकडाउन के दिशा निर्देशों के अनुपालन कराने में सहयोग की बात कही है । इस दौरान निजी वाहन का परिचालन भी प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी व्यक्ति को चिकित्सा संबंधी कार्य छोड़कर तथा बिना वैध कारण के अन्य किसी भी कार्य के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी ।
*=============================*
*=============================**=============================*
प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला कुमार अभिनव द्वारा कल्याण विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए अनुसूचित जनजाति हेतु 100 प्रतिशत अनुदान पर 5 योजनाओं के लिए आवेदन लिए जाने हेतु बैठक किया गया । इस दौरान प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी शंकर सिंह द्वारा कल्याण विभाग के तहत मुख्यमंत्री पशुधन योजना हेतु कौन कौन सी योजना है इसकी जानकारी दी गई जो निम्नवत हैं-

1. बकरा विकास योजना (चार मादा, एक नर)
2. सुकर विकास योजना( 4 मादा, एक नर )
3. ब्रोक्याड लियर फार्म योजना (400 बॉयलर योजना)
4. बॉयलर योजना (500)
5. बत्तख चूजा योजना(15 चूजा) दिया जाना है ,

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कौन से सुयोग्य लाभुक इसकी अहर्ता रखते हैं इसकी जानकारी उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि को देते हुए बताया गया कि इन योजनाओं का लाभ सिर्फ अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को ही दिया जाएगा । आवेदन के लिए अनिवार्य रूप से आवासीय, जाति प्रमाण पत्र के साथ-साथ आधार कार्ड, बैंक खाता की छाया प्रति, ग्राम सभा की कॉपी, 2 पासपोर्ट साइज फोटो को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर 5 जुलाई 2021 तक प्रखंड कार्यालय में जमा करना है । बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बबलू सोरेन, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, प्रखंड कार्यकारी प्रधान पंचायत समिति हीरामणि मुर्मू, श्रवण अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, पूर्णिमा कर्मकार उपस्थित थे ।
*=============================*
*भारत में कोविड19 के 48,698 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,01,83,143 हुई। 1,183 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,94,493 हो गई है। 64,818 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,91,93,085 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,95,565 है। देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस की 61,19,169 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 31,50,45,926 हुआ। *