झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक /.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायत सुना

जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक /.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायत सुना

प्रयागराज:जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और डीआईजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को समाधान दिवस के अवसर पर थाना झूसी पहुंचकर लोगों की जनशिकायतों को सुना ।इस अवसर पर थाना झुसी में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई , जिसमें से नौ शिकायतो को मौके पर ही निस्तारण किया गया । तत्पश्चात जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाना सरायइनायत तथा सरायममरेज पहुंच कर जनशिकायतों को सुना इस अवसर पर थाना सरायममरेज में कुल पन्द्रह शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से आठ शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी और पुलिस उपमहानिरीक्षक/.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिकायतो को गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने का निर्देश दिया है। कहा है कि थाने पर आने वाले फारियादियों की शिकायतों को सहानभूतिपूर्वक सुनते हुए उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।