झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में नगर निकाय में चल रहे योजनाओं/नक्शा पारित करने, पार्किंग, निकाय का आय-व्यय व साफ-सफाई से संबंधित समीक्षात्मक बैठक

*राजीव गांधी पंचायती राज संगठन पूर्वी सिंहभूम के जिला संयोजक सुनील गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सह पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन दिनांक 21 एवं 22 मार्च को दो दिवसीय चाईबासा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल होगी। इस प्रशिक्षण शिविर में पूर्वी सिंहभूम से संगठन के 20 सदस्य शामिल होंगे। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन कोल्हान से आए संगठन के सारे लोगों का परिचय, प्रशिक्षण का उद्देश्य, भारतीय संविधान कांग्रेस का इतिहास एवं भारत निर्माण तथा दूसरे दिन राष्ट्रीय निर्माण, पंचायती राज, आगामी कदम की कार्य योजना पर विस्तृत रूप से संगोष्ठी की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान श्रमदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात्रि विश्राम की भी सुविधा रहेगी। अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दी जाएगी *

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में टुंडी विधायक मथुरा महतो के नेतृत्व में धनबाद स्थित पहला कदम संस्था के सदस्यों ने मुलाकात की। संस्था की सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा मूक-वधिर और मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों की निःशुल्क सेवा की जाती है। लेकिन संस्था को अबतक किसी तरह की सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हुई है। इस पर मुख्यमंत्री ने संस्था को सहयोग करने का आश्वासन दिया है*

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में पोटका विधायक संजीव सरदार, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती और जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के नेतृत्व में झारखण्ड बांग्ला भाषा संरक्षण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा का अधिकार कानून 2009 और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के तहत झारखण्ड के सभी बांग्ला भाषी अंचलों के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक स्तर से माध्यमिक स्तर तक मातृभाषा बांग्ला माध्यम से पढ़ाई की पुरानी व्यवस्था को वर्ष 2021 के सत्र से पुनः प्रारम्भ करवाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने इस दिशा में उचित निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया*

*जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में नगर निकाय में चल रहे योजनाओं/नक्शा पारित करने, पार्किंग, निकाय का आय-व्यय व साफ-सफाई से संबंधित समीक्षात्मक बैठक

समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में जिला उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में नगर निकाय में चल रहे योजनाओं/नक्शा पारित करने, पार्किंग, निकाय का आय-व्यय और साफ-सफाई से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया जिला उपायुक्त द्वारा नगर निकाय पदाधिकारियों को नगर निकाय क्षेत्रों में लगे अवैध होर्डिंग को चिन्हित करते हुए उसे हटाने का निर्देश दिया गया उन्होंने कहा कि जितने भी निजी घरों में ऐसे अवैध होर्डिंग लगे हैं उन्हें भी नोटिस देते हुए होर्डिंग से हुई आय की जानकारी मांगे तथा यथाशीघ्र होर्डिंग हटाने की कार्रवाई करें । जिला उपायुक्त ने सड़कों के अतिक्रमण को कड़ाई से हटाने और सरकारी जमीन के अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश नगर निकाय पदाधिकारियों को दिया । उन्होंने सड़क किनारे लगे दुकानों के साइनबोर्ड को भी जब्त करने की कार्रवाई का निर्देश दिया । साथ ही रात दस बजे के बाद तेज आवाज में कोई डीजे नहीं बजाये इसे भी सुनिश्चित करने और नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों के विरूद्ध सख्ती बरतते हुए दण्ड राशि वसूलने का निर्देश दिया गया वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों के विरूद्ध हुई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई
जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने नगर निकाय पदाधिकारियों को संबंधित नगर निकाय को इंगित करता ‘सिंबॉलिक स्ट्रक्चर’ किसी प्रमुख चौक-चौराहे में लगाते हुए चौक का सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि सिंबॉलिक स्ट्रक्चर में नगर निकाय की छाप दिखे । साथ ही नगर निकाय क्षेत्र के सबसे ऊंची बिल्डिंग(जिसकी विजिबिलिटी सबसे ज्यादा हो) में थ्री-डी पेंटिंग कराने का निर्देश दिया गया वहीं नागरिक सुविधा मद से ओपन जिम और वॉटर एटीएम जैसे सुविधाओं को भी बहाल करने का निर्देश दिया गया जिला उपायुक्त ने कहा कि शहर की खूबसूरती वहां उपलब्ध नागरिक सुविधा से पता चलती है ऐसे में आम नागरिकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए योजनाओं का चयन एवं क्रियान्वयन करें नगर निकाय पदाधिकारियों को सभी तरह के कबाड़ और कंडम घोषित वाहनों को निलाम करने का भी निर्देश दिया गया । जिला उपायुक्त ने नक्शा विचलन कर अवैध निर्माण करने वालों के विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही सभी सामुदायिक भवनों में लाइब्रेरी खोलने का भी सुझाव दिया गया
जिला उपायुक्त द्वारा वैसे बैंक जिनमें DAY NULM और पीएम स्वनिधि योजना के लंबित आवेदन ज्यादा हैं संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक को नोटिस देते हुए पच्चीस मार्च तक सभी योग्य लाभुकों का आवेदन स्वीकृत कराने के निर्देश दिए । साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 और पोषक क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के विरूद्ध सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है तथा देश के कुछ हिस्सों में अपनाई जा रही लॉकडाउन की प्रक्रिया भी चिंताजनक है ऐसे में समस्त जिलेवासियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यह जरूरी है कि पदाधिकारी कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के नियमों का अनुपालन सख्ती से करायें
बैठक में अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, सहायक अभियंता और नगर निकाय के अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे*

*प्रखंड अंतर्गत कोविड वैक्सीनेशन जो कि बीस मार्च 2021 से 27 मार्च 2021 तक विभिन्न पंचायतों में तिथि वार अभियान चलाते हुए किया जाना है । इस संदर्भ में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला कुमार एस अभिनव एवं अंचलाधिकारी घाटशिला राजीव कुमार द्वारा वैक्सीनेशन कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की गई
इस दौरान मोबिलाइजर हेतु प्रतिनियुक्तआगनवाड़ी सेविका को अपने क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले वैसे सभी व्यक्तियों को जो कि साठ वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 तक के कोमोरबिड पेशेंट हैं उन्हें वैक्सीन लेने हेतु प्रेरित किए जाने का कार्य करने के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया गया कि ऐसे सभी व्यक्तियों का सूची संधारित किया जाना है एवं वैक्सीनेशन वाले दिन उन्हें वैक्सीन दिलाने के लिए केंद्र पर भी लाना है वैक्सीनेशन के पश्चात 28 दिन उपरांत उन्हें दूसरे डोज दिलाना सुनिश्चित किया जाना है ताकि कोई भी व्यक्ति दूसरे डोज से वंचित नहीं हो एवं इसकी सूची कार्यालय को समर्पित करना है
crowd मैनेजमेंट हेतु प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए वैक्सीनेशन स्थल में उपस्थित होने वाले भीड़ को नियंत्रण कर विधि व्यवस्था के संधारण में आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया । वेरिफायर हेतु प्रतिनियुक्त सभी ऑपरेटर को एंड्राइड मोबाईल लैपटॉप एवं पावर बैंक के साथ प्रतिनियुक्त स्थल पर ससमय उपस्थित होकर वैक्सीन लेने वाले व्यक्तियों का नियमानुसार पंजीकरण करना सुनिश्चित करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देना सुनिश्चित किए जाने संबंधित दिशनिर्देश दिए गए वैक्सीनेटर हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहकर वैक्सीन देना सुनिश्चित करने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए । सभी पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहकर वैक्सीनेशन कार्य का पर्यवेक्षण करने तथा प्रतिनियुक्त डाटा एंट्री ऑपरेटर को पंजीकरण के कार्य में सहयोग प्रदान करने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए ।
मेडिकल ऑफिसर हेतु प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को वैक्सीनेशन कार्य का पर्यवेक्षण करने के साथ ही वैक्सीनेशन के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का अनुपालन करना एवम किसी व्यक्ति के अस्वस्थ होने या आपात स्थिति में उनके उपचार हेतु तत्पर रहने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए हैं।
दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहकर वैक्सीनेशन के कार्य हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करते हुए विधि व्यवस्था का संधारण कर संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी करने साथ ही वैक्सीनेशन से संबंधित सूचना समय-समय पर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए एवं सभी नोडल ऑफिसर को अपने प्रतिनियुक्त क्षेत्र का भ्रमण करते हुए वैक्सीनेशन के संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी करने एवम् सभी संबंधी सूचना ससमय अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी शंकर टूडू ,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार बारिक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी केशव प्रसाद ,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मयंक सिंह अन्य कर्मी गण उपस्थित थे *