झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक, ‘आपकी योजना: आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक, ‘आपकी योजना: आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में जिला उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु तैयारियों को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन जिले में दो चरणों में किया जाना है। प्रथम चरण 12 से 22 अक्टूबर 2022 एवं द्वितीय चरण 1 से 14 नवंबर 2022 तक निर्धारित है । बैठक के दौरान बताया गया कि उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आम जनों को उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाएगी तथा व्यक्तिगत योजनाओं के लाभ को सैचुरेशन मोड में लाते हुए अर्थात कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहे इसका ध्यान रखा जाएगा एवं शिविरों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
*इन शिविरों में निम्नांकित गतिविधियां की जायेगी*

1) आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देना।
2) झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नये ग्रीन राशन कार्ड स्वीकृत करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करना तथा जाँचोपरांत राशन कार्ड लाभान्वित को उपलब्ध कराना।
3) सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत सुयोग्य लाभूकों से आवेदन प्राप्त करना तथा जाँचोरांत स्वीकृति प्रदान कर लाभान्वित को इसकी सूचना तथा लाभ उपलब्ध कराना।
4)सीएमईजीपी अंतर्गत आवेदन प्राप्त करना।
5) मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन प्राप्त करना।
6) सर्वजन पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने हेतु बचे लाभूकों से आवेदन प्राप्त करना तथा जाँचोपरांत आवेदन स्वीकृत करते हुये अग्रेतर कार्रवाई करना।
7) मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक गाँव में न्यूनतम पांच-पांच योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करना।
8) पन्द्रहवें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध शत्-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करते हुये कार्य प्रारंभ कराना।
9) धोती, साड़ी, लुंगी का वितरण करना।
10) कम्बल का वितरण करना।
11) किसान क्रेडिट कार्ड (ज्ञब्ब्) हेतु आवेदन प्राप्त करना, बैंकों में लम्बित आवेदनों का निष्पादन कराना तथा (ज्ञब्ब्) कार्ड का वितरण करना।
12) वित्तीय वर्ष 2022-23 तक अद्यतन भू-लगान रसीद निर्गत करना तथा अन्य भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा करना।
13)असंगठित मजदूरों को ई-श्रम तथा प्रवासी मजदूरों/परिवारों को श्रमाधान पोर्टल पर निबंधित करवाना।
14) पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक करना।
15) धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन करवाना।
16) हड़िया के व्यापार में संलग्न महिलाओं को जेएसएलपीएस के माध्यम से वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराना।
17) सेवा के अधिकार के तहत् प्रमाण पत्रों के प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करना।
18) बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा करना।
19) राज्य सरकार के अन्य लोक-कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं इसकी स्वीकृति हेतु आवेदन प्राप्त करना।
20) झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना का लाभ पहुँचाना।
21) आयुष्मान कार्ड निर्गत एवं वितरण।
22) ए0पी0एल0 कार्ड निर्गत एवं वितरण।
23) कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराना।
24) स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन।
25) भू-मापी के लम्बित मामलों का निष्पादन करना।
26) लम्बित दाखिल खारिज वादों का निष्पादन करना।
कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी जिले के डीआईओ श्री किशोर प्रसाद होंगे। जिला उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया ताकि जन-जन को शिविर के बारे में जानकारी मिले जिससे वे इसमें शामिल होते हुए इसका लाभ उठा सकें । आवेदन प्राप्ति तथा स्वीकृति हेतु शिविर में योजनावार अलग-अलग स्टॉल लगाने का निदेश दिया गया। बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनी कांत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश पांडेय, जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा निशा कुमारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुमित प्रकाश समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
*=============================*