झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी निजी स्कूलों को पत्र भेज कर 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती पर स्कूल को बंद रखने को कहा

जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी निजी स्कूलों को पत्र भेज कर 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती पर स्कूल को बंद रखने को कहा

जमशेदपुर- जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा निजी स्कूलों के प्रबंधक एवं प्राचार्य को तत्काल पत्र भेजकर श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर 17 जनवरी को सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों को भी बंद करने का अनुरोध किया है
ज्ञातव्य है कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर निजी स्कूलों की मनमानी रवैया का कड़ा विरोध किया था और तत्काल 17 जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती पर अवकाश की घोषणा करने का अनुरोध किया था जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य सभी निजी स्कूलों के प्रबंधक एवं प्राचार्य को ईमेल के द्वारा तत्काल पत्र भेज दिया है
चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पूर्व में तत्कालीन उपायुक्त नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था तब से लेकर आज तक सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूल भी बंद होते रहे हैं परंतु बीच-बीच में निजी स्कूलों के प्रबंधक मनमानी रवैया अपनाते हैं जिसका भविष्य मे कड़ा विरोध किया जाएगा