झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में मानगो बस स्टैंड में चला जांच अभियान 37 बसों की हुई जांच

जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में मानगो बस स्टैंड में चला जांच अभियान 37 बसों की हुई जांच

परमिट, टैक्स, फिटनेस तथा बसों में स्पीड गवर्नर लगा है या नहीं इसको लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन द्वारा मानगो बस स्टैंड में जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 37 बसों की जांच की गई। इस दौरान विशेषकर रात्रि के समय में परिचालन होने वाले बसों को निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने को लेकर स्पीड गवर्नर इंस्टॉलेशन की जांच की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जांच में 12 बसों के पेपर फेल पाया गया वहीं 12 बसों में स्पीड गवर्नर नहीं था। उन्होंने कहा कि जिन बसों के पेपर फेल पाए गए हैं उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में व्यापक जागरूकता लाने, बस संचालकों द्वारा यातायात नियमों एवं एमवी एक्ट का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य यह अभियान चलाया जा रहा। उन्होंने कहा कि तेज गति से वाहन चलाना दुर्घटनाओं को आमंत्रित करता है, रात्रि के समय में गति का निर्धारण और जरूरी हो जाता है ऐसे में सभी बस संचालकों को मानव जीवन की सुरक्षा को देखते हुए बसों के परिचालन का निर्देश दिया गया ताकि बस की यात्रा सुरक्षित रहे। *=============================*
*=============================*
कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के अध्यक्षता में सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं के साथ नगर निगम अंतर्गत चल रहे विकास कार्य योजनाओं के संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

कार्यपालक पदाधिकारी ने समीक्षात्मक बैठक कर विकास कार्य संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया रोड ,पेवर ब्लॉक ,नाली निर्माण आदि से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्य आरंभ करने वाले संवेदको एवं अब तक कार्य आरंभ नहीं करने एवं इकरारनामा नहीं करने वाले संवेदको की सूची मांगी गई।
तथा अब तक इकरारनामा नहीं करने वाले संवेदको के बारे जानकारी ली गई अभियंताओं द्वारा बताया गया कि तीस से अधिक संवेदको द्वारा अब तक इकरारनामा नहीं किया गया है और ना ही कार्य करने को इच्छुक हैं।
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई
इकरारनामा के लिए सभी संवेदको को कार्यालय स्तर से नोटिस निर्गत किया गया है और समयावधि निर्धारित किया गया है निर्धारित किए गए समयावधि में इकरारनामा नहीं करने पर दूसरे संवेदको को कार्य आवंटित किया जाएगा।
वैसे संवेदक जिन्होंने इकरारनामा करने के उपरांत अब तक कार्यों को पूर्ण नहीं किया है जिनका नाम इस प्रकार है
पृथ्वी कंस्ट्रक्शन ,सुमन कंस्ट्रक्शन, कात्यायनी इंटरप्राइजेज, वसुधा कंस्ट्रक्शन, राजेश कुमार, कन्हाई कुमार ,शैल इंजीनियरिंग आदि
एवं तीन दिन का समय दिया गया है अन्यथा काली सूची में डालने संबंधी कार्रवाई करने संबंधी निर्देश निर्गत किया गया है।
ऐसे संवेदक के कार्य आरंभ नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं विकास संबंधी कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर सहायक अभियंता संतोष कुमार कनीय अभियंता देवेश कुमार नंदू कुमार सुबोध कुमार एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे
*=============================*