झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी एआरओ , एईआरओ  तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी एआरओ , एईआरओ  तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक

*अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं आदि का सत्यापन सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश

*निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भूमिका पूरी ईमानदारी से करने तथा आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के दिए गए निर्देश

सरायकेला खरसावां – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  रवि शंकर शुक्ला द्वारा आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। बैठक के दौरान लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष,पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रारंभिक दायित्व के अतिरिक्त अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी पोलिंग स्टेशन लोकेशन का दौरा कर मतदान दिवस के पूर्व तक आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने तथा भूत अवेयरनेस ग्रुप को एक्टिव कर सम्बन्धित क्षेत्र में मतदान की तिथि, लोगो को अपने अपने मतदान केंद्र, मतदान केंद्र पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाएं आदि के प्रति जागरूक कराने के निर्देश दिए। इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए ग्रुप के  माध्यम से क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम कराएं ताकि सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जा सकें। इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के क्रम में केंद्र पर आवागमन के लिए रूट चार्ट तैयार कर लें ताकि आवश्यकता अनुसार उपयोग की जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि वालरेबल बूथ, टोला का गाइडलाइन के अनुरूप चिन्हित कर सम्बन्धित एआरओ , एईआरओ  को सूचित करें ताकि आवश्यकतानुसार तैयारियां पूर्ण की जा सकें। इस क्रम में उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अब्सेंटी वोटर जैसे ( 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता, निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारी/कर्मी, सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मी, मीडिया के प्रतिनिधि आदि ) को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतू जागरूक करें।

बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को कहा कि निर्वाचन कार्य में आपके अहम योगदान हैं अपने दायित्वों का निर्माण पूरी ईमानदारी एवं संवेदनशीलता के साथ करें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक कड़ी के रूप में कार्य करेंगे ताकि ससमय सूचनाओं की आदान-प्रदान की जा सके।

बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त  प्रभात कुमार बारतियार, अपर नगर आयुक्त  आलोक दुबे, डीआरडीए  निदेशक, आईटीडीए  निदेशक तथा सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे