झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला गृह रक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की

जमशेदपुर आज तीन अप्रैल को जमशेदपुर जिला गृह रक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल झारखंड सरकार स्वास्थ्य चिकित्सा आपदा प्रबंधन विभाग रांची स्वास्थ्य मंत्री पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर कदमा स्थित आवासीय कार्यालय मैं पहुंचकर मुलाकात की तथा पड़ोसी राज्य बिहार के तर्ज पर दी जाने वाली मौलिक सुविधाओं को झारखंड राज्य के गृह रक्षकों को भी उपलब्ध कराने के संबंध में एक स्मार पत्र समर्पित किया गया जिसमें बताया गया है कि समान काम का समान वेतन देने के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय झारखंड रांची के द्वारा न्यायिक आदेश पारित किया जा चुका है इस आदेश के विरुद्ध में पुर्व की सरकार द्वारा इस मामले को लंबित रखने की नियत से एलपीए किया गया है यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है इस वजह से इसे आज तक लागू नहीं किया गया है बिहार सरकार के द्वारा गृह रक्षकों के उपयोगिता को मद्दे नजर रखते हुए समय-समय पर न्याय उचित निर्णय आदेश पारित किया गया है नियमित रूप से ड्यूटी प्राप्त हो रही है साठ वर्ष उम्र सीमा सेवानिवृत्ति के उपरांत गृह रक्षकों को एकमुश्त राशि डेढ़ लाख रुपया का भुगतान से संबंधित आदेश पारित किया जा चुका है ड्यूटी के एवज में 774 रुपया प्रतिदिन की दर से पुलिस के एक दिन के वेतन के समतुल्य भुगतान किया जा रहा है वर्दी भत्ता में बढ़ोतरी किया जा चुका है कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ गृह रक्षकों को दिया जा रहा है बिहार सरकार एवं मुख्यालय गृह रक्षा वाहिनी पटना के द्वारा गृह रक्षकों से संबंधित निर्गत आदेशों की समीक्षा कर इस राज्य के गृह रक्षकों को भी बिहार के तर्ज पर दी जाने वाली सारी सुविधा मुहैया करवाया जाए
जेएमएम के पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार से भी मुलाकात कर इसी संदर्भ में स्मारित कराते इस मुद्दे पर न्यायोचित पहल किए जाने का अनुरोध किया गया विधायक ने आश्वासन दिया कि मामला सरकार के संज्ञान में है मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आप की मांगों के प्रति मुख्यमंत्री से इस संबंध में बातें हुई हैं यह मामला सरकार के संज्ञान में है इसका समाधान हेतु प्रयासरत हूं गृह रक्षक दिनेश यादव ने मंत्री से स्पष्ट कहा कि आठ मार्च से विधानसभा के समक्ष धरना जारी है आप सरकार में हैं साथ ही साथ आप हमारे जमशेदपुर जिला के जन प्रतिनिधि एवं राज्य के मंत्री हैं इस नाते हम आप से गुहार लगाते हैं कि आपके द्वारा हर समस्याओं पर पहल कर निदान किया जाय इस मामले का भी हल अपने स्तर से सरकार से पहल करवाया जाए उनसे अनुरोध करते हुए कहा कि जिससे एक अच्छा संदेश राज्य के गृह रक्षकों में जाए और गृह रक्षकों में सरकार एवं प्रशासन के प्रति आस्था बनी रहे कमल कुमार शर्मा ने बताया सरकार को चार अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया गया है आंदोलन के क्रम को आगे बढ़ाते हुए संगठन के निर्णय के अनुसार पांच अप्रैल से जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा जब तक कि सरकार द्वार गृह रक्षकों की बिहार के तर्ज पर किए जाने वाली मांगों के प्रति न्याय संगत न्यायोचित निर्णय कर पहल नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा प्रतिनिधिमंडल में कमल कुमार शर्मा, दिनेश कुमार यादव, भगवान शाह, निरंजन सिंह ,राजेंद्र कुमार ,अजीत कुमार तथा सहयोगी के रुप में बन्ना गुप्ता फैंस क्लब बागबेड़ा के अनिल कुमार सिंह सम्मिलित थे