झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड सरकार के पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सौजन्य से और जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में खेल प्रतियोगिता की शुरुआत

झारखंड सरकार के पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सौजन्य से और जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में विगत 21 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक एथलेटिक्स, फुटबॉल, बैडमिंटन और वॉलीबॉल खेल हेतु चार दिवसीय राज्य में स्थित आवासीय एवं डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों में प्रवेश हेतु नव प्रशिक्षण के चयन के लिए जमशेदपुर के टीनप्लेट स्थित टीनप्लेट स्टेडियम में जिला स्तर पर आयोजन किया है। चयन प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज जमशेदपुर, पोटका, बोड़ाम, पटमदा, घाटशिला और मुसाबनी के 10 वर्ष से 12 वर्ष के बीच के बालक बालिकाओं ने लगभग 158 की संख्या में भाग लिया जिसमें 56 बालक और 9 बालिकाओं कुल 56 खिलाड़ियों ने निर्धारित मानदंडों को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए आयोजित बैटरी टेस्ट के सभी पांच जांच परीक्षा में भाग लिया। शेष खिलाड़ी निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। कुछ खिलाड़ी ओवर एज व अंडरेज की वजह से भाग लेने से वंचित रह गए। आज के चयन प्रतियोगिता में अधिकांश संख्या में फुटबॉल, एथलेटिक्स के उभरते हुए खिलाड़ियों ने विशेष दिलचस्पी दिखाई जबकि वॉलीबॉल और बैडमिंटन में खिलाड़ियों की उपस्थिति संतोषजनक रही। कल दिनांक 23 फरवरी 2022 को चयन प्रतियोगिता का तीसरा दिन है ।इस दिन बालक और बालिका वर्ग के बैडमिंटन और वॉलीबॉल के चयनित खिलाड़ियों के लिए विशेष खेल कौशल जांच प्रतियोगिता निर्धारित है। प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बैटरी टेस्ट का समय है जबकि 12:00 बजे के बाद बैडमिंटन और वॉलीबॉल के लिए निर्धारित है । आगामी दिनांक 24 फरवरी 2022 को प्रतिभा चयन प्रतियोगिता के चौथे दिन एथलेटिक्स और फुटबॉल खेल के बालक एवं बालिका वर्ग के चयनित खिलाड़ियों के लिए ” विशेष कौशल ” जांच परीक्षा होनी सुनिश्चित है। चयनित खिलाड़ियों की सूचना उनके मोबाइल नंबर पर आयोजन समिति के द्वारा दी जाएगी।

आज के सफल आयोजन में विभिन्न खेलों के 12 विशेषज्ञों के अलावा जिला के 10 शारीरिक शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया जिसमें मुख्य रूप से खेल शिक्षिका हिमाद्री मुर्मू , सीमा कुमारी, मोना भूमिज, खेल संयोजक एस के शर्मा, जय कांत प्रसाद सिंह, एस कुमार, शशिकांत सिंह, अमरनाथ शर्मा, संजय कुमार, खेल प्रशिक्षक केके ठाकुर, तकनीकी अधिकारी एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एन सी देव, जहाँआरा बेगम, एन कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक डब्लू रहमान, डे बोर्डिंग प्रशिक्षिका वॉलीबॉल की सुप्रभा पंडा, हैंडबॉल प्रशिक्षिका- कविता कुमारी, कोच- संतोष कुमार चौबे ,कोच – वैक्सन स्मिथ, कोच- अनीश लकड़ा विशेष अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। जिला खेल कार्यालय के नवीन कुमार, अजय कुमार, ऋषिकेश बारिक, गौरव घोष, नितेश जॉन टोपनो और मनोज कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए चयन प्रतियोगिता में अहम योगदान दिया।*=========================*