झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उदघाटन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में हुआ

झारखंड राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उदघाटन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में हुआ

रांची – पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के तत्वाधान में दिनांक 10 से 12 जनवरी तक यानि तीन दिवसीय झारखंड राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन विभागीय सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा के मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। जबकि स्वागत भाषण विभागीय निदेशक सुशांत गौरव ने किया । जबकि मंच का संचालन वरीय प्रशिक्षक अजय झा ने किया । जबकि आगन्तुकों का स्वागत प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सह जिला खेल पदाधिकारी,रांची शिवेंद्र कुमार ने किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि को साझा के उपनिदेशक राज किशोर खाखा ने मुख्य अतिथि को बुके ,अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया जबकि राजेश तिवारी अवर सचिव ने विभागीय निदेशक को बुके,अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन साझा के खेल परामर्शी देवेन्द्र सिंह ने किया।
इस अवसर पर कई जिलों के जिला खेल पदाधिकारी एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के चार जोन यानि धनबाद जोन, दुमका जोन, चाईबासा जोन एवं रांची जोन के विजेता एवं उपविजेता पुरुष -महिला टीम भाग ले रही है ।
आज का परिणाम इस प्रकार हैं:-
पुरुष वर्ग के
उदघाटन मैच यानि पहला मैच में रांची विजेता ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में सरायकेला खरसावां को 3-2 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
दूसरे मैच में पाकुड़ विजेता बनाम धनबाद विजेता के बीच मैच ड्रा रहा। दोनों टीमें एक -एक गोल से बराबरी पर रही।
तीसरा मैच में रांची विजेता ने धनबाद उपविजेता को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
चौथा मैच में रांची उपविजेता ने सरायकेला खरसावां विजेता के बीच मैच शून्य -शून्य ड्रा रहा ।
महिला वर्ग का पहला मैच रांची विजेता टीम ने पश्चिमी सिंहभूम को 2-0 से हराकर कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
दूसरा मैच में पाकुड़ ने बोकारो को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
तीसरा मैच में रांची विजेता ने बोकारो को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
चौथा मैच में धनबाद ने साहिबगंज को 3-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।