झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड राज्य अंतर्गत मौजा बंधा जिला देवघर में निबंधित संख्या 3264 पर इंद्र शेखर सुधांशु मिश्रा द्वारा बनाए गए मकान और चहर दिवारी का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया

देवघर – झारखण्ड राज्य अंतर्गत मौजा बंधा जिला देवघर में निबंधित संख्या 3264 पर इंद्र शेखर सुधांशु मिश्रा द्वारा बनाए गए मकान और चहर दिवारी का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया जाने की खबर प्राप्त है दिलीप यादव पिता सुखदेव यादव निवासी भोरा जमुआ,सुमन यादव पिता दिलीप यादव निवासी ऊपर जमुनी,राहुल यादव पिता कैलाश यादव निवासी बलजोरा थाना रिखिया,निर्मल मिश्रा निवासी करनी बाग नौलखा मंदिर के निकट थाना कुंडा,चारों अपराधी चरित्र के लोग हैं,उनलोगों के द्वारा दो अज्ञात महिला को भी उस घर में रखने की भी सूचना प्राप्त है, उन लोगों के द्वारा घर छोड़ने के लिए मो नंबर 7942476382 से पंद्रह लाख रु की रंगदारी की मांग कर रहे हैं उन अभियुक्तों की शिकायत लिखित तौर से थाना प्रभारी रिखिया को अनुमंडल पदाधिकारी देवघर और पुलिस अधीक्षक देवघर को भी दिया गया है,रिखिया थाना में दिए गए आवेदन का न ही प्राप्ति पत्र दिया गया है,न ही अभी तक कोई कारवाई ही की गई है जबकि बीस दिसंबर दो हजार तेईस को ही लिखित सूचना से अवगत कराया गया है,प्राप्त सूचना के आधार पर उन लोगो ने घर कब्जा कर झारखण्ड सरकार को बदनाम करने के लिए उस कब्जे किए हुए घर के गेट पर आर जे डी सचिव का नेम प्लेट लगाकर पुलिस को भ्रमाने की कोशिश में लगे हुए हैं पुलिस इनकी घर जमीन की जांच क्यों नही कर रही है,हालाकि पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय से प्राप्ति प्रमाण पत्र दिया गया है लेकिन अब तक कोई संतुष्टि जनक कारवाई नहीं की गई है झारखण्ड सरकार इस विषय पर संज्ञान लें और अभियुक्तों पर उचित कारवाई कर घर को कब्जा मुक्त किया जाना चाहिए जानकारी हो की इंद्र शेखर सुधांशु मिश्रा सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं

रपट जगन्नाथ मिश्रा