झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी घोषणा की है वह केवल केंद्र सरकार की गिरती छवि को बचाने का प्रयास है

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी घोषणा की है वह केवल केंद्र सरकार की गिरती छवि को बचाने का प्रयास है उन्होंने कहा कि कोरोना कि दूसरे लहर में देश में जिस तरह से बेतहाशा मौतें हुई है केंद्र सरकार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का पोल जनता के सामने जिस तरह खुला है और देश में महंगाई बेरोजगारी गिरती अर्थव्यवस्था आंदोलनरत किसान इन सारे मुद्दों से केंद्र सरकार की साख जनता के सामने बिल्कुल गिर चुकी है और आज का उनका संबोधन केवल इन सारे मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है झारखंड में हमारे गठबंधन की सरकार ने पहले ही 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क वैक्सीन देने की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पहले ही प्रारंभ कर दी है हमारे वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने गरीबों को राशन कार्ड पर मुफ्त अनाज देने की घोषणा पहले की है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश की ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास आज के संबोधन के बाद भी सफल नहीं हो पाया